Advertisement

आपके आसपास किसने पी है शराब बताएगा ये डिवाइस, पॉकेट में रख सकते हैं आप, इतनी है कीमत

Alcohol Tester: क्या आपने कभी ब्रेथ एनालाइजर के बारे में सुना है? ये वही मशीन है जिसका इस्तेमाल पुलिस लोगों के नशे में होने या ना होने की जांच के लिए करती है. आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और काम करने का आसान तरीका.

सस्ते में खरीद सकते हैं Breathalyzer सस्ते में खरीद सकते हैं Breathalyzer
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

फिल्मों में आपने कई ऐसे सीन देखे होंगे, जब पुलिसवाला एक डिवाइस की मदद से किसी शख्स के नशे में होने या ना होने की जांच करता है. इस डिवाइस को ब्रेथ एनालाइजर कहते हैं, जो आपके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा की जानकारी देता है. इस डिवाइस को लेकर दिमाग में कई सवाल आते हैं.

मसलन इसकी कीमत कितनी है और ये काम कैसे करता है? क्या सिर्फ पुलिस ही ऐसे डिवाइसेस को रख सकती है? वैसे तो आप इस डिवाइस को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है और काम करने का तरीका भी सिंपल है.

Advertisement

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, उसमें लाइट्स और अलार्म दिया गया है. जो बताते हैं कि आप ड्राइव कर सकते हैं या नहीं. कई बार परिवार में कोई शख्स चुपके से शराब पीकर आ जाता है.

मगर इतनी नहीं पीता की होश में ही ना रहे. इसी वजह से वह कबूल भी नहीं करता कि शराब पी है. ऐसी परिस्थिति में भी आप इस गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और काम करने का तरीका.

क्या है गैजेट और कितनी है कीमत? 

ब्रेथ एनालाइजर को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. इस कैटेगरी में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आप Flipkart, Amazon और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. हम एक अफोर्डेबल गैजेट की तलाश में थे और हमारे हाथ STHIRA ब्रांड का ब्रेथ एनालाइजर लगा है.

Advertisement

इस प्रोडक्ट को आप ऐमेजॉन से 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इससे कम कीमत और ज्यादा कीमत वाले भी डिवाइस मिल जाएंगे. कुछ प्रोडक्ट्स 1000 रुपये से भी कम कीमत पर आते हैं और कुछ की कीमत 5 हजार रुपये तक भी है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक प्रोडक्ट सलेक्ट कर सकते हैं. 

कैसे काम करता है ये डिवाइस? 

इस प्रोडक्ट की अच्छी बात ये है कि ये साइज में कॉम्पैक्ट है. आप सिर्फ एक फूंक मारकर शराब की औसत का पता लगा सकते हैं. डिवाइस डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ आपको तीन लाइट्स भी नजर आएंगी. ग्रीन लाइट के ऑन होने के मतलब है कि आप ड्राइविंग कर सकते हैं.

वहीं यलो और रेड लाइट का मतलब है कि आप नशे में ड्राइविंग कर रहे हैं. इसमें एक अलार्म भी दिया गया है, जो आपके नशे में होने पर बजता है. ब्रेथ एनालाइजर को आप चार्ज कर सकते हैं.

इसे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले इसे चार्ज करना होगा. चार्ज होने के बाद आपको इसे स्विच ऑन करना होगा और 10 सेकेंड तक वॉर्मअप के लिए छोड़ना होगा. अब आपको 3 से 5 सेकेंड के लिए इस पर ब्लो (फूंक मारनी) करना होगा और कुछ सेकेंड में एनालाइजर की स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement