Advertisement

Amazon Sale: 999 रुपये से कम में खरीदें ईयरफोन्स, पावरबैंक, स्मार्ट बल्ब और दूसरे गैजेट्स

Amazon Great Indian Festival सेल चल रही है. इसमें आप कई प्रोडक्ट्स को ऑफर के बाद 999 रुपये या उससे कम में भी खरीद सकते हैं.

Amazon Amazon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • Amazon Great Indian Festival सेल चल रही है
  • 999 रुपये से कम भी आप कई प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं

Amazon Great Indian Festival सेल चल रही है. इसमें प्रोडक्ट्स के कई रेंज पर डील्स दी जा रही है. इसमें आप कई प्रोडक्ट्स को ऑफर के बाद 999 रुपये या उससे कम में भी खरीद सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं. 
JBL C100SI-इन ईयर हेडफोन्स 

ये हेडफोन्स ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस इन-ईयर हेडफोन्स में एक यूनिवर्सल रिमोट बटन माइक के साथ दिया गया है. इसका यूज गूगल असिस्टेंट को एक्सेस करने के लिए किया जा सकता है. इसे सेल में 529 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Advertisement

Wipro Wi-Fi Enabled Smart LED बल्ब

इस बल्ब को सेल में डिस्काउंट के बाद 437 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये स्मार्ट बल्ब वॉयस कंट्रोल फंक्शनलिटी के साथ आता है. ये Amazon Alexa के साथ कॉम्पेटिबल है. 

Samsung 64GB MicroSDXC with SD adapter

इसे सेल में 599 रुपये में बेचा जा रहा है. इसको लेकर कंपनी दावा करती है कि इसका रीड स्पीड 100Mbps और राइट स्पीड 60Mbps है.

Xiaomi Mi 10,000mAh power bank 3i

Xiaomi Mi 10,000mAh power bank 3i को सेल में 450 रुपये के डिस्काउंट के साथ 849 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. ये पावर बैंक ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. और इसमें डुअल USB आउटपुट सपोर्ट दिया गया है. 

V2A UV Light Sanitizer Wand

Advertisement

V2A UV Light Sanitizer Wand को 900 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस सेल में 599 रुपये में बेचा जा रहा है. कंपनी का दावा इससे 99.99 परसेंट बैक्टीरिया मर जाता है. कंपनी ये भी दावा करती है कि ये 10 से 15 सेकंड में वायरस को मार देता है. 

Solimo Smart Plug

Solimo Smart Plug को 450 रुपये के डिस्काउंट के बाद 749 रुपये में बेचा जा रहा है. इसको घर में कही से भी आप अपने डिवाइस से कंट्रोल कर सकते हैं. इससे आप एनर्जी कंज्यूम को भी चेक कर सकते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement