Advertisement

Amazon की नई सेल शुरू, Samsung से लेकर Redmi तक के फोन्स पर छूट, कीमत 6,099 रुपये से शुरू

Amazon की नई Sale शुरू हो गई है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. Amazon की इस सेल के दौरान आप Samsung से लेकर OnePlus तक के फोन्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकेंगे. यहां पर आपको सेल के दौरान मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं.

realme narzo 50 5G पर भी छूट realme narzo 50 5G पर भी छूट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

Amazon Extra Happiness Days Sale शुरू हो गई है. इस सेल में कई टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दी जा रही है. सेल में आप OnePlus, Samsung, realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के फोन्स पर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं.

ऐसे में अगर आप अपने लिए एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Amazon Extra Happiness Days Sale में बढ़िया मौका है. इसके अलावा कंपनी Axis, Citi और ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है. यहां फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy Z Fold3 5G

Samsung Galaxy Z Fold3 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ इस सेल में बेचा जा रहा है. इस फोन को प्रीमियम फोन के तौर पर आप खरीद सकते हैं जो आपको भीड़ से अलग दिखाएगा. जैसा की नाम से ही साफ है ये कंपनी का फोल्डेबल फोन है. इसको 1,71,999 रुपये में पेश किया गया था. लेकिन, डिस्काउंट के साथ इसे केवल 1,09,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

realme narzo 50 5G 

realme narzo 50 5G को भी कंपनी छूट के साथ बेच रही है. इस फोन को बैंक डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी सेलिंग प्राइस 16,999 रुपये है. इस फोन में 6.6-इंच की FHD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. 

Redmi A1 

Redmi A1 को भी इस सेल में कम कीमत पर बेचा जा रहा है. ये एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. इस फोन को आप सेल के दौरान 6,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 6.52-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. ये फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. आप ऐमेजॉन की इस सेल में इसे 6,099 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

OnePlus 10 Pro 5G 

OnePlus 10 Pro 5G को भी काफी सस्ते में सेल के दौरान खरीदा जा सकता है. इस फोन को सेल के दौरान 61,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement