Advertisement

Amazon Fresh पर चल रहा है दमदार Offer, केवल 1 रुपये में खरीदें 1kg आटा और दूसरे ग्रोसरी आइटम्स

Amazon Fresh Offer: Amazon Fresh से आप काफी सस्ते में ग्रोसरी आइटम्स खरीद सकते हैं. अभी चल रहे हैं ऑफर में कई आइटम्स को केवल 1 रुपये में लिस्ट किया गया है.

Amazon Fresh Amazon Fresh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • Amazon Fresh पर आते रहते हैं ऑफर्स
  • चेकआउट के लिए चाहिए मिनिमम कार्ट वैल्यू 199 रुपये

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर अभी काफी सस्ते में ग्रोसरी आइटम्स को बेचा जा रहा है. Amazon Fresh से आप ग्रोसरी आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. Amazon Fresh से आप केवल 1 रुपये में भी कई आइटम्स को खरीद सकते हैं. 

Amazon Fresh पर 1 वॉटरमेलन को केवल 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 1 किलो आटा को भी ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है. आधा किलो आधा किलो आलू को भी आप केवल 1 रुपये में खरीदा सकते हैं. 

Advertisement

Amazon Fresh पर Pillsbury Chakki Fresh Atta के 1kg पैक को ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है. दूसरे आइटम्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कई हाउसहोल्ड आइटम्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने लॉन्च होने वाले हैं ये बेहतरीन मोबाइल

आपको बता दें कि Amazon Fresh पर आप ग्रोसरी के अलावा दूसरे भी कई कैटेगरी को को जोड़ा गया है. इसमें आप पंखे और रूम हीटर को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें कंप्यूटर और एक्सेसरीज पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Amazon Fresh पर इस तरह के ऑफर समय-समय पर आते रहते हैं. हालांकि, आप 1 रुपये में लिस्टेड सामान को खरीद सकते हैं. लेकिन, चेकआउट करने के लिए आपको Amazon Fresh से 198 रुपये के प्रोडक्ट्स को और ऐड करना होगा. 

Advertisement

यानी Amazon Fresh से कार्ट वैल्यू का मिनिमम 199 रुपये होना जरूरी है. तभी आप चेकआउट कर सकते हैं. इसके लिए आप 1 रुपये में प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे आइटम्स को इसमें ऐड कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement