Advertisement

Amazon पर शुरू हुई ‘Grand Gaming Days’ सेल, लैपटॉप और दूसरे प्रोडक्ट्स पर 50% तक की छूट

Amazon पर Grand Gaming Days सेल चल रही है. इसमें Gaming लैपटॉप्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Grand Gaming Days Grand Gaming Days
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • 24 फरवरी तक चलेगी Amazon की ये सेल
  • कई प्रोडक्ट्स पर दिया जा रहा है डिस्काउंट

Amazon ने Grand Gaming Days सेल की घोषणा कर दी है. इसमें गेम लवर्स के लिए बेहतरीन डील दी जा रही है. इस सेल में गेमिंग गैजेट्स पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है. 

कस्टमर्स को गेमिंग लैपटॉप्स, डेस्कटॉप, मॉनिटर, एडवांस हेडफोन्स, गेमिंग कंसोल, ग्राफिक्स कार्ड्स और TV पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Amazon Grand Gaming Days सेल 24 फरवरी तक चलेगी. कस्टमर्स को 50 परसेंट तक का ऑफ दिया जा रहा है. 

Advertisement

Acer Nitro 5 AN515-57 15.6-इंच गेमिंग लैपटॉप

Acer Nitro 5 AN515-56 Gaming Laptop में Intel Core i5 11th प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 के साथ 8GB DDR4SD RAM और 512GB SSD दिया गया है. इसे सेल में 62,490 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. 

HP Victus 16.1-इंच FHD Gaming Laptop 

HP Victus Gaming Laptop में R5-5600H प्रोसेसर और Radeon RX5500M ग्राफिक्स 4GB DDR6 डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड के साथ दिया गया है. इस गेमिंग लैपटॉप को 59,990 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. 

ASUS TUF Gaming F15 Laptop 

इस पावरफुल गेमिंग लैपटॉप में 10th Gen Intel Core H-Series प्रोसेसर और GeForce GTX 1650 Ti GPU दिया गया है. इस गेमिंग लैपटॉप को अभी सेल में ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर 58,990 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Logitech G435 Wireless Gaming Headset 

Advertisement

Logitech G435 Wireless Gaming Headset को भी इस सेल में सस्ते में बेचा जा रहा है. इसे आप वायरलेसली पीसी, फोन या किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसे सेल में 7495 रुपये में बेचा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement