Advertisement

Amazon Sale का कल आखिरी दिन, इन स्मार्टफोन्स और TV पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानें न दें ये मौका

Amazon Great Freedom Festival 2022 Sale अभी जारी है. हालांकि, कल ये सेल खत्म हो जाएगी. ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन या टीवी खरीदना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका है. इस सेल में आप काफी कम कीमत पर स्मार्टफोन, टीवी समेत दूसरे प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे. यहां पर बेस्ट डील्स की जानकारी दे रहे हैं.

Realme Narzo 50 5G Realme Narzo 50 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

Amazon Great Freedom Festival 2022 Sale का कल आखिरी दिन है. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. अगर आपने इस सेल की शुरुआत को मिस कर दिया तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. अभी भी कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ लिस्ट किया गया है. 

इस सेल में आप अपफ्रंट डिस्काउंट के अलावा बैंक डिस्काउंट का भी फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज और पेमेंट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स Great Freedom Festival सेल के दौरान 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट (2 हजार रुपये तक का) भी दिया जा रहे हैं. 

Advertisement

Apple iPhone 13 128GB 

अगर आपने प्राइम ऑफर मिस किया है तो यहां दूसरा चांस है. हालांकि, डील पुरानी तरह नहीं है. आप बंडल एक्सचेंज ऑफर के साथ इसको कम कीमत पर खरीद सकते हैं. iPhone 13 128GB को सेल के दौरान 68,900 रुपये के डिस्काउंटडेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है. 

Realme Narzo 50 5G 

Realme Narzo 50 5G को अभी सेल में 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे आप SBI क्रेडिट कार्ज से पे करके 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके अलावा इस पर 13,050 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस फोन में 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. 

OnePlus U Series 4K LED Smart Android TV 65-इंच

ऐमेजॉन की इस सेल से आप सस्ते में OnePlus U Series 4K LED Smart Android TV को खरीद सकते हैं. इसको कंपनी 69,999 रुपये की जगह 61,999 रुपये में बेच रही है. कंपनी इसके साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ये भारत में लगभग सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस को सपोर्ट करता है. 

Advertisement

TCL 55-इंच 4K Ultra HD Smart Android LED TV

अगर आप अपने लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो TCL के इस स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है. 55-इंच के इस टीवी को Amazon सेल के दौरान 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement