Advertisement

Amazon Sale का ऐलान, 70 परसेंट तक डिस्काउंट, सस्ते में खरीद सकेंगे TV-फ्रिज और फोन

Amazon Great Indian Festival Sale: ऐमेजॉन ने अपनी अपकमिंग सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल में आप सस्ते में टीवी, स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन और फ्रिज समेत कई आइटम्स खरीद सकेंगे. Amazon Sale में कई नए प्रोडक्ट भी लॉन्च होंगे. साथ ही इसमें आपको विभिन्न डील्स भी मिलेंगी. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

Amazon Sale का हुआ ऐलान Amazon Sale का हुआ ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

Flipkart Big Billion Days Sale का ऐलान हो गया है, तो Amazon कहां पीछे रहने वाला था. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Great Indian Festival Sale का ऐलान कर दिया है. सेल की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी माइक्रोसाइट कंपनी ने लाइव कर दी है. इसमें आपको विभिन्न आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. 

सेल में 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI कार्ड पर मिलेगा. प्राइम मेंबर्स के लिए सेल पहले ही शुरू हो जाएगी. Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन 179 रुपये प्रति माह की कीमत पर शुरू होता है. साथ ही सेल में कई आकर्षक प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंगे.

Advertisement

अगर आप सस्ते में टीवी, स्मार्टफोन या कोई दूसरा होम अप्लायंस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह अच्छा मौका है. आइए जानते हैं Amazon Great Indian Festival Sale में क्या कुछ खास होगा. 

कई प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च 

Amazon Sale में हमें कई प्रोडक्ट लॉन्च देखने को मिल सकते हैं. स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी तक कई डिवाइसेस ऐमेजॉन सेल का हिस्सा होंगे. इसके अलावा आपको सेल में कई खास डील्स भी मिलेंगी. इसमें किकस्टार्ट डील्स, प्रीबुक, ग्रैंड ओपनिंग डील्स, क्रेजी ऑफर्स, ब्लॉकबस्टर डील्स, 8PM डील्स, बजट बाजार डील्स और दूसरे ऑफर्स मिलेंगे. 

स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर होगा डिस्काउंट

सेल में ऐमेजॉन कूपन डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा बाय एंड गेट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. Amazon Sale में Samsung, iQOO और Mi के फोन्स पर छूट मिल रही है.

Advertisement

यहां से आप 40 परसेंट के डिस्काउंट पर मोबाइल एंड एक्सेसरीज खरीद सकते हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज को आप 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. सेल में बजट फोन्स की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होगी.

वहीं फिटनेस ट्रैकर 999 रुपये से शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे. मोबाइल एक्सेसरीज पर 40 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में Amazon Alexa, Fire TV और Kindle पर 55 परसेंट तक की छूट मिलेगी.

सस्ते में खरीद पाएंगे TV और फोन्स

होम अप्लायंस पर भी आपको कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे. यहां से आप 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर वॉशिंग मशीन खरीद सकेंगे. वहीं टेलीविजन पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा.

ऐमेजॉन सेल में रेफ्रिजरेटर को 7,290 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर खरीद सकेंगे. 4K TVs पर भी आकर्षक छूट मिलेगी. Amazon ने अभी तक सभी ऑफर्स से पर्दा नहीं उठाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement