Advertisement

Amazon पर चल रही है बड़ी सेल, आधी कीमत पर मिल रहे हैं AC-फ्रिज, मिस न करें ये ऑफर

Amazon पर अभी Great Republic Day Sale चल रही है. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. इसमें आप LG, Voltas, Daikin जैसे ब्रांड्स के Air Conditioners पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा फ्रिज पर भी बंपर छूट दी जा रही है. यहां पर आपको बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं.

Amazon सेल में AC-Fridge पर बंपर छूट Amazon सेल में AC-Fridge पर बंपर छूट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

Amazon Great Republic Day Sale 2023 शुरू हो गई है. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. सेल के दौरान आप स्मार्टफोन से लेकर AC तक पर भारी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. इस सेल में आप काफी सस्ते में AC और फ्रिज भी खरीद सकते हैं. 

कई प्रोडक्ट्स को आधी कीमत पर बेचा जा रहा है. Amazon सेल में 1 टन से लेकर 2 टन तक के एसी को आप 50 परसेंट तक की छूट पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप 50 परसेंट तक की छूट का फायदा रेफ्रिजरेटर पर भी ले सकते हैं. यहां पर आपको एसी और रेफ्रिजरेटर पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

AC पर बंपर डिस्काउंट

कंपनी का दावा है कि सेल के दौरान LG, Voltas, Godrej, Blue Star और दूसरे ब्रांड्स के एसी पर आप छूट का फायदा उठा सकते हैं. सेल के दौरान आप Carrier 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को 36,450 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि 1.5 टन Voltas Inverter Split एसी के लिए आपको 37,499 रुपये खर्च करने होंगे. 

कंपनी के अनुसार, Carrier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC की ओरिजिनल कीमत 76,090 रुपये है जबकि इसको सेल में 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है. AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को 52,999 रुपये की जगह 28,990 रुपये में बेचा जा रहा है. 

फ्रिज पर भी छूट

आप सेल के दौरान डबल डोर, सिंगल डोर या साइड बाय साइड रेफ्रिरजरेटर पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. सेल के दौरान LG 260L 3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर को 39% ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है. जबकि Godrej 185 L 2 Star Direct Cool Single Door रेफ्रिजरेटर को 30 परसेंट डिस्काउंट और कूपन छूट के साथ जा खरीदा जा सकता है.

Advertisement

इस सेल में आप Godrej 564 L Frost Free साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर को 39% ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है. जबकि Whirlpool 570 L Inverter Frost-Free मल्टी-डोर रेफ्रिजरेटर को 38 परसेंट के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. Haier 630 L के डबल डोर साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर पर 50 परसेंट की छूट दी जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement