Advertisement

Amazon Great Summer Sale शुरू, आधी कीमत पर मिल रहे AC, TV और बहुत कुछ

Amazon Great Summer Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान यूजर्स स्मार्टफोन, मोबाइल असेसरीज, कार असेसरीज, TV और AC आदि को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अभी यह सेल Prime मेंबर्स के लिए लाइव हुई है और दोपहर में इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Amazon पर नई सेल शुरू, मिल रहे कई दमदार ऑफर. Amazon पर नई सेल शुरू, मिल रहे कई दमदार ऑफर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

Amazon Great Summer Sale की शुरुआत हो चुकी है. 2 मई की सुबह यह Prime Members के शुरू हुई है और दोपहर से यह सभी के लिए शुरू हो जाएगी. इस सेल के दौरान यूजर्स अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है. 

Amazon Great Summer Sale के दौरान लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और डील्स लिस्टेड है. यहां स्मार्टफोन, AC, गेमिंग असेसरीज, टैबलेट, TWS, स्मार्टवॉच, फिटनेस गैजेट, लैपटॉप और मोबाइल असेसरीज आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

बैंक ऑफर्स का भी फायदा 

Amazon Great Summer Sale के दौरान के 10 पर्सेंट एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. Amazon की इस सेल में ICICI Bank, बैंक ऑफ बरोड़ा का कार्ड और वनकार्ड पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें 3 हजार रुपये तक की लिमिट है. 

UPI पर भी ऑफर 

Amazon Sale के दौरान UPI पेमेंट पर भी कैशबैक मिलेगा. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, कम से कम 1500 रुपये के UPI पेमेंट पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. 

स्मार्टफोन पर ढेरों डील्स 

Amazon Great Summer Sale के दौरान स्मार्टफोन पर कई अट्रैक्टिव डील्स मिल रही हैं. यहां Samsung, Realme, Redmi और Vivo आदि हैंडसेट को आसानी से खरीद सकते हैं. OnePlus 11R को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है.     

Advertisement

यह भी पढ़ें: Amazon ने लॉन्च किया Bazaar, यहां मिलेगा सस्ता सामान

AC पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट 

Amazon Great Summer Sale पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, AC पर 50 पर्सेंट तक की छूट पा सकते हैं, जो मैक्सिमम है. यहां 1.5Ton AC को 28290 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

TV पर भी मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट 

Amazon Great Summer Sale में स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां आप टीवी को बेहद ही कम दाम में घर ला सकते हैं. खबर लिखे जाने तक टीवी पर मैक्सिमम 35 पर्सेंट तक का डिस्काउंट लिस्टेड है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days sale शुरू, 5G फोन से AC तक, मिल रही 80% तक की छूट

असेसरीज पर भी डिस्काउंट 

मोबाइल अससेरीज से लेकर कार असेसरीज आदि पर अच्छे डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यहां मोबाइल TWS, चार्जर और चार्जिंग केबल आदि को सस्ते में खरीद सकते हैं. साथ ही कार डैश चार्जर को भी आसानी से घर ला सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement