Advertisement

पावर बैंक पर बंपर डिस्काउंट, मिलेगी 40000mAh की बैटरी, मोबाइल जैसा है डिजाइन

Power Bank Discount: स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज करने का तरीका है कि आप पावर बैंक यूज करें. इसके लिए आपको एक दमदार पावर बैंक खरीदना होगा. ऐमेजॉन पर कई दमदार ऑप्शन मिल रहे हैं. इसमें आप 40000mAh तक की बैटरी वाला पावर बैंक खरीद सकते हैं.

Amazon Offer: सस्ते में खरीद सकते हैं पावर बैंक, जानिए ऑफर Amazon Offer: सस्ते में खरीद सकते हैं पावर बैंक, जानिए ऑफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 40000mAh की बैटरी वाला पावर बैंक पर ऑफर
  • डिस्काउंट पर मिल रहे हैं पावर बैंक
  • ऐमेजॉन पर मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर

स्मार्टफोन्स के साथ बैटरी बैकअप की बड़ी समस्या रहती है. भले ही बाजार में 5000mAh और 6000mAh की बैटरी वाले फोन्स की भरमार हो. मगर जब पावर बैकअप की बात आती है, जो फीचर्स फोन्स का कोई जवाब नहीं. ऐसे में एक प्रोडक्ट आया पावर बैंक. पावर बैंक पोर्टेबल चार्जर की तरह काम करते हैं.

इनका इस्तेमाल लोग सफर के दौरान फोन को चार्ज रखने के लिए करते हैं. पिछले कुछ सालों में पावर बैंक में कई तरह के बदलाव हुए हैं. अब पावर बैंक में LED लाइट्स नहीं बल्कि डिस्प्ले मिलता है, जो आपको बैटरी स्टेटस की जानकारी देता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पावर बैंक की डिटेल्स. 

Advertisement

Toreto TOR-69 Power X-4

Toreto पावर बैंक में डिजिटल LED डिस्प्ले मिलता है. इस डिस्प्ले में आपको बैटरी लाइफ की जानकारी मिलती है. 10000mAh बैटरी क्षमता वाले इस पावर बैंक में 12W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. ऐमेजॉन से आप इसे 1449 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Callmate T804

ऐमेजॉन पर Callmate T804 40 परसेंट के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसमें आपको बैटरी लाइफ की जानकारी के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. पावर बैंक 40000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसे आप 2399 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें दो LED लाइट्स भी दी गई हैं. 

I KALL IKPB10D

इस प्रोडक्ट को आप 50 परसेंट के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसमें 10000mAh की बैटरी दी गई है, जो दो पावर इनपुट पोर्ट्स के साथ आती है. इसे आप 698 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें डुअल USB आउटपुट पोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

UBON PB-X32

ऐमेजॉन से आप UBON PB-X32 पावर बैंक को 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 10000mAh की बैटरी दी गई है, जो V8 चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है. इसमें टाइप-सी, लाइटनिंग, USB A और माइक्रो USB चार आउटपुट पोर्ट्स मिलते हैं. इनकी मदद से आप अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement