Advertisement

Amazon Offer: चलता फिरता Mini Fridge है ये गैजेट, 1400 रुपये से भी कम है कीमत, जानिए फीचर्स

Mini Fridge For Car: क्या आप भी एक पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर की तलाश में हैं? हम आपके लिए एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस लेकर आए हैं, जो मिनी रेफ्रिजरेटर और वॉर्मर दोनों का काम कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स.

Smart Cup Smart Cup
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • Amazon पर मिल रहा Smart Cup
  • मिनी रेफ्रिजरेटर की तरह कर सकते हैं यूज
  • साथ में वॉर्मर का भी करता है काम

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे गैजेट्स मिलते हैं, जो आपके बड़े काम आ सकते हैं. अगर आप मिनी रेफ्रिजरेटर और हीटर की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए एक खास गैजेट लेकर आए हैं. ये गैजेट काफी मददगार साबित हो सकता है.

कम बजट में आने वाला यह प्रोडक्ट्स आपके लिए पानी गर्म और ड्रिंक ठंडा करने दोनों का काम करता है. हम बात कर रहे हैं Smart Cup की, जो आपके लिए किसी रेफ्रिजरेटर और हीटर दोनों का काम कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

कितना है प्राइस? 

Amazon पर कई ब्रांड के Smart Cup मौजूद हैं. Hoox Smart Cup को आप 1,349 रुपये में खरीद सकते हैं. इस प्रोडक्ट का लिस्टिंग प्राइस 3,999 रुपये है और लगभग 66 परसेंट डिस्काउंट ऑफर के साथ Amazon पर ये प्रोडक्ट 1,349 रुपये में खरीद सकते हैं. यह प्रोडक्ट दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में मिल रहा है. 

क्या हैं फीचर्स? 

स्मार्ट कप को आप चलता फिरता रेफ्रिजरेटर और हीटर दोनों मान सकते हैं. इसमें आप कई चीजों को गर्म और ठंडा कर सकते हैं. इसकी कैपेसिटी 500ml की है. यानी आप 500 ml साइज वाले इसकी आइटम को इसमें ठंडा या गर्म कर सकते हैं. कंपनी ने इस प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा कि यह दुनिया के सबसे कॉम्पैक्ट कार रेफ्रिजरेटर्स में से एक है. 

आपको एक ही डिवाइस में गर्म और ठंडा करने का फीचर मिलता है. स्मार्ट कप 5 से -5 डिग्री सेल्सियस तक किसी आइटम को ठंडा और 55 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर सकता है. इसका साइज सिर्फ 6 x 6 x 14 सेंटीमीटर का है. वहीं इसका वजन 450 ग्राम है. इसे 12V के प्लग-इन से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप अपनी कार में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

Amazon पर Hoox के अलावा कई अन्य ब्रांड्स के भी प्रोडक्ट इस कैटेगरी में उपलब्ध हैं. इस कैटेगरी में आप किसी भी ब्रांड का प्रोडक्ट अपने बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं. ध्यान दें कि आप इस प्रोडक्ट में प्लास्टिक और ग्लास आइटम को गर्म नहीं कर सकते हैं. कंपनी ने ऐसा करने से मना किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement