Advertisement

Amazon Sale में बंपर ऑफर, सस्ते में मिलेंगे स्मार्ट टीवी, कीमत 5,499 रुपये से शुरू

Amazon Sale: ऐमेजॉन पर जल्द ही Great Indian Festival सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में आप डिस्काउंट पर स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. अगर आप अपने लिए नया टीवी तलाश रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको 5,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी मिलेंगे. आइए जानते हैं सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स.

Amazon Sale में टीवी पर बंपर डिस्काउंट Amazon Sale में टीवी पर बंपर डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon Great Indian Festival सेल में कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे. Amazon Sale में आपको बेहद कम कीमत पर टीवी मिल सकते हैं. इस सेल में आप 5,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी खरीद सकेंगे. कई ब्रांड्स इस सेल में अपने नए प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं. 

Westinghouse ने इस मौके पर अपनी नई स्मार्ट टीवी लॉन्च की है. अगर आप बजट सेगमेंट में टीवी चाहते हैं तो Westinghouse की Pi सीरीज को ट्राई कर सकते हैं. इसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

ऐमेजॉन सेल में कस्टमर्स को 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर भी मिलेगा. इसमें आपको दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

लॉन्च हुआ है नया टीवी 

Westinghouse की PI सीरीज 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है. इसमें HD Ready डिस्प्ले मिलेगा, जो बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है. स्मार्ट टीवी में 512MB RAM, 4GB स्टोरेज, 3HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलेंगे.

टीवी में डिजिटल नॉयस फिल्टर, A35 प्रोसेसर और एक A+ पैनल मिलेगा. टीवी डुअल स्पीकर के साथ आता है, जो 30W का साउंड आउटपुट प्रोवाइड करता है. इसमें आपको विभिन्न ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. 

सस्ते में ट्राई कर सकते हैं ये ऑप्शन 

आप एक सस्ता टीवी चाहते हैं, तो ब्रांड का 24-inch स्क्रीन साइज वाला मॉडल खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 5,499 रुपये है. इसमें 20W का स्पीकर आउटपुट और HD रेडी डिस्प्ले मिलता है. वहीं 32-inch स्क्रीन साइज मॉडल 6,999 रुपये में आता है. इसमें LED स्क्रीन, HD रेज्योलूशन, 20W स्पीकर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

वहीं स्मार्ट टीवी की बात करें तो 32-inch स्क्रीन साइज वाले Westinghouse TV की कीमत 8,999 रुपये है. इसका 40-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट 13,999 रुपये में आता है. दोनों ही टीवी एंड्रॉयड 9 पर बेस्ड हैं. इनमें अल्ट्रा थिन बेजल और 24W का स्पीकर आउटपुट मिलता है. 43-inch मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement