Advertisement

Amazon Sale का हुआ ऐलान, सस्ते में खरीद सकते हैं LED TV, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Amazon Sale: सस्ते में टीवी खरीदना चाहते हैं, तो ऐमेजॉन पर नई सेल शुरू हो गई है. 21 दिसंबर से शुरू हुई यह सेल 25 दिसंबर तक चलेगी. सेल में विभिन्न ब्रांड्स के टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 10 परसेंट का डिस्काउंट बैंक कार्ड्स पर भी मिल रहा है. आइए जानते हैं ऐमेजॉन सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Amazon Sale में ऑफर, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं टीवी Amazon Sale में ऑफर, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं टीवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Amazon पर शुरू हुई सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर नई सेल शुरू हुई है, जिसमें यूजर्स को कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. ऐमेजॉन पर Fab TV Fest Sale चल रही है. 21 दिसंबर से शुरू हुई यह सेल 25 दिसंबर तक चलेगी. 

सेल में आप 4K टीवी, QLED और दूसरे बजट ऑप्शन्स भी खरीद सकते हैं. Amazon Sale में 10 परसेंट का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. ये ऑफर Indusind Bank, HDFC बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड पर मिल रहा है. साथ ही कंज्यूमर्स एक्सचेंज ऑफर और No Cost EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

इन बजट टीवी को आप कर सकते हैं ट्राई

अगर आप बजट ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो Redmi के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को 10,799 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं OnePlus की Y-सीरीज वाला 32-inch का टीवी 11,699 रुपये में ऐमेजॉन पर मिलेगा. सैमसंग का 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 12,141 रुपये में सेल में मिल जाएगा. इस बजट में आपको कुछ अन्य ऑप्शन भी मिल जाएंगे. 

मिड रेंज में भी मिलेंगे कई ऑप्शन

वहीं एक सेगमेंट ऊपर की रेंज में आपको कई दूसरे विकल्प भी मिलेंगे. यहां आपको Redmi का 43-inch वाला एंड्रॉयड LED टीवी 23,499 रुपये की कीमत पर मिलेगा. OnePlus के 50-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप सेल से 31,499 रुपये में खरीद सकेंगे. सैमसंग का 43-inch का टीवी 30,490 रुपये में मिलेगा. 

TCL का 40-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी आप 16,490 रुपये में खरीद सकते हैं. iFFALCON का स्मार्ट टीवी 22,499 रुपये में डिस्काउंट के बाद मिलेगा. यह कीमत 43-inch स्क्रीन साइज वाले 4K UHD टीवी की है.

Advertisement

प्रीमियम टीवी पर भी है ऑफर

अगर आप एक प्रीमियम टीवी चाहते हैं, 43-inch का सोनी टीवी सिर्फ 39,490 रुपये में खरीद सकते हैं. ये टीवी लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है. आपको दूसरे ऑप्शन भी सेल में मिल जाएंगे.

इसके अलावा आप 99,900 रुपये की कीमत वाले सोनी के स्मार्ट LED गूगल टीवी को 57,490 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 65-inch की स्क्रीन साइज वाला LED टीवी आपको 76,490 रुपये में मिलेगा. इसका लिस्टिंग प्राइज 1,39,900 रुपये है. ये टीवी डॉल्बी ऑडियो और गूगल टीवी के साथ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement