Advertisement

Amazon Sale शुरू, सस्ते में AC खरीदने का मौका, 50 परसेंट से ज्यादा मिल रहा डिस्काउंट

Amazon Sale Offer: सस्ते में AC खरीदना हो या फिर टीवी, Amazon पर शुरू हुई सेल का आप फायदा उठा सकते हैं. सेल में विभिन्न प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. ऐसे ही कुछ ऑफर्स AC यानी एयर कंडीशनर पर भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं AC पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स की डिटेल्स.

Amazon Sale में मिल रहे बंपर ऑफर्स Amazon Sale में मिल रहे बंपर ऑफर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Summer Sale लाइव हो गई है. इसमें आपको कई ऑफर्स, डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. 4 मई से शुरू हुई Amazon Sale में 10 परसेंट का डिस्काउंट ICICI Bank और Kotak Bank कार्ड पर मिलेगा. इसके अलावा 250 रुपये का बैंक डिस्काउंट प्राइम मेंबर्स को एडिशनल मिल रहा है. 

कंपनी 30 दिनों का Amazon Prime फ्री ट्रायल भी दे रही है. Prime मेंबर्स को ऐमेजॉन सेल का अर्ली एक्सेस और कुछ स्पेशल ऑफर्स मिलते हैं. सेल में कई ऑफर अभी सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही हैं. सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में AC खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास डील्स की डिटेल्स.

Advertisement

सस्ते में मिल रहे हैं AC 

अगर आप नया एयर कंडीशनर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon Sale का फायदा उठा सकते हैं. सेल में 1 टन की क्षमता वाले स्प्लिट AC 26,450 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. वहीं 1.5 टन की क्षमता वाले AC 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे. कुछ मॉडल्स पर एडिशनल एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट भी है. 

सैमसंग का 1.5 टन क्षमता वाला 5 स्टार एसी Amazon Sale में 42,599 रुपये में मिल रहा है. हालांकि, सैमसंग के Inverter AC की शुरुआत 32,599 रुपये से हो जाती है. इसके अलावा आप Lloyd का 1.5 टन क्षमता वाला 3 स्टार एसी 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो LG का 0.8 टन क्षमता वाला 3 स्टार एसी ट्राई कर सकते हैं. इसकी कीमत 28,990 रुपये है. 

Advertisement

विंडो AC पर भी हैं ऑफर

वहीं आपकी जरूरत अगर एक विंडो एसी है तो भी आपको कई आकर्षक ऑप्शन मिल जाएंगे. सेल में Lloyd का 1.5 टन क्षमता वाला 3 स्टार एसी 26,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Voltas का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार एसी 25,499 रुपये में मिल रहा है. Blue Star का 0.8 टन क्षमता वाला 3 स्टार फिक्स्ड स्पीड 24,990 रुपये में मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement