Advertisement

Amazon सेल में AC, फ्रिज और कूलर पर भारी छूट, ऑफर जानकार खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Summer Appliances सेल चल रही है. इसमें प्रोडक्ट्स पर 42 परसेंट तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में आप AC, फ्रिज, कूलर और दूसरे प्रोडक्ट्स को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Samsung AC Samsung AC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • Amazon पर चल रही है सेल
  • गर्मी आने से पहले सस्ते में ले लें फ्रिज और एसी

पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Summer Appliances Fest चल रहा है. इस सेल में ई-कॉमर्स साइट जायंट Amazon सभी गर्मियों वाले एप्लायंस जैसे AC, फ्रिज, कूलर पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. यहां पर आपको बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं. 

Whirlpool 265L 3 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator

Whirlpool के इस 3 स्टार Inverter Frost Free Double Door Refrigerator पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे 36,150 रुपये की जगह ऐमेजॉन पर केवल 26,940 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से 1600 रुपये का रिवॉर्ड भी दिया जा रहा है. Citibank क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 परसेंट का (1500 रुपये तक) डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Advertisement

Samsung 1.5 Ton 4 Star Inverter Split AC

Samsung 1.5 Ton 4 Star Inverter Split AC को Amazon Summer Appliances Fest में 36,490 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 62,999 रुपये लिस्ट की गई है. इसका मतलब इस पर 42 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 

LG 1.5 Ton 4 Star DUAL Inverter Window AC

LG का ये DUAL Inverter Window AC 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसकी कीमत अभी ऐमेजॉन पर 31,790 रुपये रखी गई है. इस पर 48 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी इस प्रोडक्ट पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. 

Symphony Storm 100i   G Desert Air Cooler

Symphony Storm 100i   G Desert Air Cooler को Amazon के Summer Appliances सेल में 18,450 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इस कूलर को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 8 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इससे आप इसे 18,150 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler

Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler को भी अभी इस सेल में कम कीमत पर लिस्ट किया गया है. इसे आप 5,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 21 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पहले इसे 6799 रुपये में लिस्ट किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement