Advertisement

बाइक को चोरी होने से बचाएगा ये छोटा सा लॉक, कीमत 300 रुपये से भी कम, आसान है यूज करना

Anti Theft Lock for Bike: अगर आपके पास सही ढंग की पार्किंग की सुविधा नहीं है, तो बाइक चोरी होने का डर बना रहता है. मगर आप कुछ सस्ते जुगाड़ से अपनी बाइस को सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ पैसे खर्च करने होंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आप अपनी बाइक को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं इस सस्ते प्रोडक्ट की कीमत.

बाइक को चोरों से बचाएगा यह प्रोडक्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर) बाइक को चोरों से बचाएगा यह प्रोडक्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • बाइक सिक्योरिटी के लिए यूज कर सकते हैं लॉक
  • अफोर्डेबल होने के साथ कॉम्पैक्ट भी है यह प्रोडक्ट
  • 300 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप

क्या आपको बाइक चोरी होने का डर लगा रहता है? सिक्योर पार्किंग नहीं होने की वजह से कई इलाकों से रात में बाइक चोरी होने की घटना सामने आती रहती है. ऐसे में अपनी बाइक को खुला छोड़ना खतरे से खाली नहीं है. वैसे तो किसी भी बाइक में हैंडल लॉक की सुविधा मिलती है.

इससे आप अपनी बाइक को सिक्योर रख सकते हैं, लेकिन चोर कई बार इस लॉक को तोड़ लेते हैं. ऐसे में बाइस को एडिशनल सिक्योरिटी देना अच्छी कोशिश है. आपने कई लोगों को पहिए में लॉक लगाते देखा होगा.

Advertisement

इससे सिक्योरिटी को एक और स्टेप मिल जाता है. ऐसे में हम एक सस्ते ऑप्शन की तलाश में थे. एक अफोर्डेबल ऑप्शन हमारे हाथ लगा है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की डिटेल्स. 

सस्ते में आता है दमदार प्रोडक्ट

वैसे तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. इसमें Stainless Steel से बना एक छोटा प्रोडक्ट हमें मिला है. यह अफोर्डेबल होने के साथ-साथ कॉम्पैक्ट भी हैं. इसलिए इसे कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है. Allextreme ब्रांड के इस प्रोडक्ट को आप 300 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

कैसे काम करता है ये प्रोडक्ट

ऐमेजॉन पर इस प्रोडक्ट को चार स्टार से ज्यादा रेटिंग मिली है. Allextreme डिस्क ब्रेक लॉक में 7mm का लॉक पिन मिलता है, जिसे किसी भी बाइक के डिस्कब्रेक में फिट किया जा सकता है.

Advertisement

इसमें आपको दो चाबी मिलती है, जिससे एक खो जाने पर भी आपके पास दूसरी का ऑप्शन रहेगा. ब्रांड की मानें तो इसमें एंटी थेफ्ट लॉक कोर दिया गया है, जो यूनिक डिजाइन के साथ आता है.

कंपनी की मानें तो इसे तैयार करने में हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे काटना या तोड़ना भी मुश्किल हो जाता है. इसकी कीमत 289 रुपये है और आप इसे ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.

वैसे आपको दूसरे ब्रांड्स के भी ऑप्शन इस कीमत पर मिल जाएंगे. कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने से पहले हमें यूजर्स रिव्यू जरूर चेक कर लेना चाहिए. इससे आपको प्रोडक्ट की रियल कंडीशन का अंदाजा लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement