Advertisement

Apple ने घटा दी iPad की कीमत, इतने हजार रुपये हुआ सस्ता, जानिए लेटेस्ट प्राइस

Apple iPad Price Cut: ऐपल ने अपने नए iPad Air और iPad Pro मॉडल्स को लॉन्च किया है. हालांकि, कंपनी ने iPad के नए मॉडल्स लॉन्च नहीं किए हैं. कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च हुए iPad की कीमतों में कटौती कर दी है. अब आप इससे सस्ते में खरीद सकेंगे. ये iPad A14 Bionic चिपसेट के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी नई कीमतें.

iPad की कीमत हुई कम (फोटो-Unsplash) iPad की कीमत हुई कम (फोटो-Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Apple ने Let Loose इवेंट में iPad Air और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने iPad के नए मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है. iPad Air को ब्रांड ने M2 चिपसेट के साथ और iPad Pro को M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है. वहीं कंपनी ने iPad की कीमतों को कम कर दिया है. 

इस डिवाइस को ब्रांड ने साल 2022 में लॉन्च किया था. iPad (10th Gen) को अब आप सस्ते में खरीद सकेंगे. कंपनी ने इसे 44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, फिलहाल ये 39,900 रुपये में बिक रहा था. ऐपल ने इसकी कीमत को 5000 रुपये कम कर दिया है. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Apple की कटौती के बाद, iPad (10th Gen) अब 34,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ये कीमत 64GB Wi-Fi वेरिएंट की है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है. वहीं सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये से शुरू होती है. 

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा इवेंट, सबसे पावरफुल iPad Air और iPad Pro लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

वहीं 256GB स्टोरेज वाले सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत अब 64,900 रुपये है. इनकी कीमत कंपनी ने 10 हजार रुपये तक कम की है. हालांकि, आप iPad को इससे भी कम कीमत पर थर्ड पार्टी रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. Online सेल का फायदा उठाकर आप इस पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iPad 2022 में 10.9-inch का Liquid Retina IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस ग्लास फ्रंट, ऐलुमिनियम बैक और फ्रेम के साथ आता है. कंपनी ने इसमें A14 Bionic चिपसेट दिया है. इसे आप 64GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple Event 2024: ऑल न्यू Apple Pencil Pro लॉन्च, आसानी से मिल जाएगी गुम हुई पेंसिल

इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में भी 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. iPad स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. टैबलेट USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इसे आप सिल्वर, ब्लू, पिंक और यलो कलर में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 1st Gen स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement