Advertisement

iPhone 13 हुआ बहुत सस्ता, 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानिए पूरी डील

Apple iPhone 13 Discount: iPhone 13 पर आकर्षक Discount मिल रहा है. इस डिवाइस को आप बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर Exchange Offer भी मिल रहा है. आइए जानते हैं मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल.

Apple iPhone 13 Apple iPhone 13
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • iPhone 13 पर बंपर ऑफर मिल रहा है
  • इसे आप Discount पर खरीद सकते हैं
  • साथ ही इस पर Exchange Offer मिल रहा है

नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप iPhone 13 को सस्ती कीमत पर घर ला सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. Aptronix store ऐपल के इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. फिलहाल iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन आप इसे 35,990 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि Aptronix भारत के सबसे बड़े रिटेल स्टोर और रिसेलर्स में से एक है. स्टोर न सिर्फ Apple iPhone 13 पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, बल्कि आप MacBook को भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Aptronix store के अलावा Apple के डिवाइस Vijay Sales और Amazon पर भी Discount के साथ मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी डील. 

iPhone 13 पर क्या है ऑफर

Apple iPhone 13 को आप 35,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये है. Aptronix इस हैंडसेट पर 11,900 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. साथ ही इस पर आपको 6000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. हालांकि, कैशबैक चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर दिया जा रहा है.

यूजर्स को ICICI Bank, Kotak Bank और SBI कार्ड पर 6000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. ध्यान दें कि कैशबैक डिवाइस खरीदने के लिए 90 दिनों के अंदर क्रेडिट होगा. 

Advertisement

ऑफर यहां ही खत्म नहीं होता है. Aptronix पुराने iPhone पर 23,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. साथ ही 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.  इस तरह से iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 35,990 रुपये हो जाती है.

ध्यान दें कि एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. अगर आपके पास iPhone 11 या iPhone 12 है, तो आप आसानी से 23 हजार रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं. बता दें कि यह डील सिर्फ दिल्ली NCR के लिए है. इसके साथ ही आप ऑनलाइन इस डील का फायदा नहीं उठा सकते हैं. 

iPhone 13 Specifications 

Apple iPhone 13 में आपको 6.1-inch की Super Retina XDR OLED स्क्रीन मिलती है. इसमें A15 Bionic चिपसेट मिलता है. हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसमें आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस iOS 15 पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 12MP का है और सेकेंडरी लेंस 12MP का है. फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 20W की फास्ट चार्जिंग मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement