Advertisement

iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, कई हजार रुपये की होगी बचत, Flipkart पर मिल रहा ऑफर

iPhone 13 Discount: ऐपल जल्द ही आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज के लॉन्च से पहले विभिन्न रिटेलर्स मौजूदा सीरीज पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. ऐसा ही एक iPhone 13 पर मिल रहा है. इस ऑफर के तहत आप हैंडसेट को लगभग 15 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर.

iPhone 13 पर मिल रहा डिस्काउंट iPhone 13 पर मिल रहा डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

नया स्मार्टफोन खरीदना है, तो iPhone 13 पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. iPhone 14 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है और इससे पहले रिटेलर्स आईफोन 13 पर आकर्षक डिस्काउंट दे रहे हैं. ऐसा नहीं है कि सभी रिटेलर्स एक जैसे ही ऑफर दे रहे हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के ऑफर मिलेंगे. 

अगर आप अफोर्डेबल प्राइस पर iPhone 13 खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. हालांकि, ये ऑफर सभी वेरिएंट्स के लिए नहीं है. बल्कि बेस वेरिएंट को ही आप अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं.

Advertisement

वहीं Amazon पर इस डिवाइस का बेस वेरिएंट उपलब्ध नहीं है. यहां से आप इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

iPhone 13 पर है बंपर डिस्काउंट 

ऐपल iPhone 13 का बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज मॉडल फ्लिपकार्ट पर 65,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको 14 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन के बेस वेरिएंट की ओरिजन कीमत 79,900 रुपये है. इसके अलावा आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा. 

अगर आप एक आईफोन खरीदना चाहते हैं, ये सबसे अच्छे मौकों में से एक है. कंपनी जल्द ही iPhone 14 सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद हो सकता है आपको कोई बेहतर ऑफर मिले, लेकिन अभी यह ऑफर बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है. ऐपल की iPhone 14 सीरीज अगले महीने यानी 7 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. 

Advertisement

इस सीरीज में कंपनी चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है. ब्रांड के पोर्टफोलियो में इस बार मिनी आईफोन नहीं होगा. यानी कंपनी iPhone 14 Mini लॉन्च नहीं करेगी.

हालांकि, आधिकारिक रूप से कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो मिनी वर्जन की जगह ऐपल इस बार एक मैक्स वर्जन लॉन्च करेगा. इस साल हमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max देखने को मिल सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement