Advertisement

Amazon पर मिल रहे कार और पेन जैसे डिजाइन वाले फोन्स, 1087 रुपये से शुरू है कीमत

Amazon पर कई ऐसे फोन मिल रहे हैं, जिनके डिजाइन आपको हैरान कर देंगे. लगभग 1500 रुपये तक की कीमत वाले यह फोन्स कार, पेन और कार की चाबी जैसे डिजाइन के हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की खास बातें और कीमत.

Feature Phone Feature Phone
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • Amazon पर मिल रहे कई यूनीक फोन्स
  • कार और पेन की तरह है इनका डिजाइन
  • डुअल सिम सपोर्ट और कैमरा भी मिलता है

फीचर फोन्स का नाम आते ही आपके जेहन में पहली तस्वीर किसी पुराने नोकिया फोन की आती होगी, जो आपने साल 2000 के आसपास देखा होगा. सामान्य कम्यूनिकेशन के लिए यह फोन्स आज भी अच्छे ऑप्शन हैं और अगर आपको लगता है कि आज के वक्त में भी आपको सामान्य डिजाइन वाले ही फीचर फोन बाजार में मिलेंगे, तो यह आपकी गलतफहमी है. इस वक्त बाजार में पेन से लेकर कार जैसे डिजाइन वाले फीचर फोन्स मौजूद हैं, जिनका डिजाइन आपको हैरान कर देगा. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की डिटेल आज हम आपसे शेयर करेंगे. 

Advertisement

Snexian Rock Car Design Keypad Flip Phone

डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन कार के डिजाइन में आता है और आप इसे फ्लिप भी कर सकते हैं. यानी एक ही प्रोडक्ट में आपको फ्लिप फोन और कार जैसा डिजाइन दोनों मिलेगा. इसमें कैमरा और MP3 प्लेयर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसका वजन 75 ग्राम है और Amazon से आप इसे सिर्फ 1395 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Ikall K80

Ikall का यह हैंडसेट एक पेन के डिजाइन का है. इसमें आपको 0.96-inch की स्क्रीन मिलती है. इसमें 8GB तक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन में रियर कैमरा के साथ फ्लैश लाइट भी मिलती है. इसकी कीमत 1699 रुपये है और आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं. 

Quick Shel Flip Mobile Phone

कार की चाबी के डिजाइन का यह फोन 1.55 -inch की TFT LCD स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 22 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. यह फोन ब्लूटूथ और दूसरे जरूरी फीचर्स के साथ आता है. Amazon से आप इस प्रोडक्ट्स को सिर्फ 1425 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Kechaoda K-66 Plus

डुअल सिम सपोर्ट वाला Kechaoda K-66 Plus फोन किसी क्रेडिट कार्ड जैसा दिखता है. हालांकि, यह क्रेडिट कार्ड की तुलना में काफी मोटा है. इसे आप अपने प्राइमरी स्मार्टफोन से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट भी कर सकते हैं. इसका वजन 90 ग्राम है और इसमें मल्टीमीडिया सपोर्ट भी मिलता है. Amazon पर यह प्रोडक्ट 1087 रुपये में मिलता है. 

Blackzone Eco X

इस फीचर फोन का डिजाइन भी एक टॉय कार की तरह है. आप इसे फ्लिप कर सकते हैं. इसमें 1.8-inch की कलर स्क्रीन मिलती है. फोन में कैमरा, माइक्रो एसडी कार्ड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 1000mAh की बैटरी लगी है और Amazon से आप इसे 1400 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement