Advertisement

Dhanteras 2022: Flipkart-Amazon पर मिल रहा ऑफर, 70 परसेंट तक है डिस्काउंट

Flipkart-Amazon Sale: धनतेरस पर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करनी होगी. Flipkart और Amazon पर इन दिनों सेल चल रही है. सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Flipkart-Amazon सेल से सस्ते में खरीद सकते हैं कई प्रोडक्ट्स Flipkart-Amazon सेल से सस्ते में खरीद सकते हैं कई प्रोडक्ट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

Dhanteras के मौके पर आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं. Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आकर्षक सेल चल रही है. सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. Flipkart Big Diwali Sale और Amazon Great Indian Festival सेल 23 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी. 

अगर आप कुछ नया खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो सेल का फायदा उठा सकते हैं. Amazon Sale में 70 परसेंट तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा आप ICICI Bank, Citi बैंक और Kotak बैंक के कार्ड पर 10 परसेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे.

Advertisement

वहीं Flipkart Sale में कई आइटम्स पर डिस्काउंट है. यहां आप SBI कार्ड इस्तेमाल कर एडिशनल डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. धनतेरस के मौके पर कई लोग नए प्रोडक्ट्स खरीदते हैं.

टीवी पर 60 परसेंट है डिस्काउंट

आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर चल रही सेल का फायदा उठाकर सस्ते में प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन सेल में 60 परसेंट तक डिस्काउंट टीवी पर मिल रहा है. अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं, तो यहां से खरीद सकते हैं.

इस प्लेटफॉर्म पर Thomson स्मार्ट टीवी 10 हजार रुपये से कम से शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं. वहीं Blaupunkt समेत दूसरे ब्रांड्स के टीवी आप फ्लिपकार्ट सेल से खरीद सकते हैं. 

ब्लूटूथ स्पीकर पर भी है ऑफर

सेल में आपको स्मार्ट स्पीकर और वायरलेस स्पीकर पर भी ऑफर मिल रहा है. सेल से आप UBON SP-8010 या UBON Hulk SP-180 को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा Amazon Dot Smart Speaker को खरीद सकते हैं. कई दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स भी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. 

Advertisement

सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है. ऐसे में आप सेल का फायदा उठाकर कई ब्रांड्स के स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. अगर आप लो बजट रेंज वॉच तलाश रहे हैं, तो Fire-Boltt की वॉच एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं.

इस ब्रांड की वॉच को आप 2000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ब्रांड की Ninja 3 और Wonder वॉच इस रेंज में आती है. प्रीमियम सेगमेंट आप Fossil की वॉच पर विचार कर सकते हैं. Fossil Gen 6 Wellness को आप 25 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं.

ईयरबड्स और वॉशिंग मशीन पर भी मिल रही छूट

अगर आप सस्ते ईयरबड्स तलाश रहे हैं, तो Swott के प्रोडक्ट्स 1000 रुपये से कम रेंज में आते हैं. हालांकि, 1000 रुपये से ऊपर में आपको Boat, Noise और Realme के ऑप्शन मिल जाएंगे. Swott AirLit सीरीज को आप 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

वहीं वॉशिंग मशीन भी सेल में अफोर्डेबल प्राइस पर मिल रहे हैं. अगर आप सिर्फ वॉशर खरीदना चाहते हैं, तो White-Westinghouse का वॉशर फ्लिपकार्ट पर 5,490 रुपये में मिल रहा है.

हालांकि, 10 हजार रुपये के बजट में आपको सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे. आप Flipkart MarQ ब्रांडिंग वाले टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन भी इस बजट में खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement