Advertisement

Flipkart-Amazon सेल में बंपर ऑफर, 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये TWS

TWS Under 1000: फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन सेल का फायदा उठाकर आप कई आइटम्स सस्ते में खरीद सकते हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर TWS ईयरबड्स भी सस्ते में मिल हैं. हम 1000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. कम कीमत वाले इन TWS ईयरबड्स में यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट, टच कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेल से सस्ते TWS ईयरबड्स खरीद सकते हैं आप सेल से सस्ते TWS ईयरबड्स खरीद सकते हैं आप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • Flipkart Sale 27 जुलाई तक चलेगी
  • वहीं Amazon Sale 23 और 24 जुलाई को होगी
  • 1000 रुपये से कम में मिल रहे TWS ईयरबड्स

Flipkart पर Big Saving Days Sale चल रही है. 23 जुलाई से शुरू हुई यह सेल 27 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में कंज्यूमर्स को सस्ते में कई प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. इस सेल में 10 परसेंट का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट Axis बैंक, Citi बैंक, Kotak बैंक और RBL बैंक कार्ड पर है.

फ्लिपकार्ट सेल से आप TWS को सस्ते में खरीद सकते हैं. साथ ही Amazon पर भी प्राइम डे सेल चल रही है. ये सेल 23 जुलाई और 24 जुलाई को जारी रहेगी. वैसे तो TWS ईयरबड्स के कई ऑप्शन आपको मिल जाएंगे.

Advertisement

मगर हम कुछ ऐसे ऑप्शन तलाश रहे थे, जो अफोर्डेबल हों. ऐसे ही कुछ विकल्पों की एक लिस्ट हम लेकर आए हैं, जिसमें आपको 1000 रुपये से कम कीमत पर TWS मिलेंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

SWOTT AirLit 006

हाल में ही ब्रांड ने इस TWS को लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर के साथ आता है. इसकी कीमत 2,199 रुपये है. हालांकि, कंपनी AirLit 006 को फिलहाल 999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर बेच रही है. ईयरबड्स को आप ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. 

boAt Airdopes 131 

सस्ता ऑप्शन तलाश रहे यूजर्स boAt Airdopes 131 भी ट्राई कर सकते हैं. यह डिवाइस फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है. सेल से आप इसे 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स को आप 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें इंस्टैंट वॉयस असिस्टेंट, टाइप-सी चार्जिंग और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

Noise Buds VS102

फ्लिपकार्ट सेल से आप Noise Buds VS102 को भी सस्ते TWS ऑप्शन के तौर पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में यह डिवाइस 899 रुपये में मिल रहा है. इसे आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Zebronics Zeb-Sound Bomb 1

ऐमेजॉन सेल में आप Zebronics Zeb-Sound Bomb 1 को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस TWS ईयरबड्स को ऐमेजॉन सेल से 799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 12 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. डिवाइस टच कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, स्प्लैस प्रूफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement