Advertisement

Flipkart-Amazon Sale में हुई बंपर बिक्री, 15 लाख से ज्यादा iPhones बिके, ये है टॉप सेलिंग फोन

Flipkart-Amazon Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर इस महीने की शुरुआत में बंपर सेल हुई है. इस सेल में लोगों को जमकर खरीदारी की है. काउंटरपॉइंट ने सेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से iPhone की जबरदस्त बिक्री हुई है. सेल में 15 लाख से ज्यादा यूनिट्स आईफोन की बिकी हैं. आइए जानते हैं इस सेल के टॉप सेलिंग फोन्स की डिटेल्स.

iPhones की हुई बंपर बिक्री iPhones की हुई बंपर बिक्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

त्योहारों के सीजन में iPhone की बिक्री हर साल होती है. खासकर Flipkart और Amazon Sale में ऐसा देखने को मिलता है. इसकी बड़ी वजह इन फोन्स का फेस्टिवल सीजन में सस्ता होना है. इस बार ही सेल में iPhone 13 को 40 हजार रुपये तक के बजट में और iPhone 14 को 50 हजार के बजट में बेचा गया है. 

Advertisement

नतीजा ये हुआ कि 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चली सेल में iPhone की 15 लाख यूनिट्स बिकी हैं. Counterpoint Research ने Amazon और Flipkart के जरिए हुई इस बिक्री पर रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में काउंटपॉइंट ने बताया है कि इस बार की सेल में iPhones की जबरदस्त बिक्री हुई है. 

25 परसेंट ज्यादा हुई सेल

रिपोर्ट की मानें, तो Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल में iPhone की बिक्री में ईयर-ऑन-ईयर 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार 25 परसेंट ज्यादा बिक्री हुई है. इस बार iPhone 14, iPhone 13 और iPhone 12 की बंपर डिमांड देखने को मिली है. 

ये भी पढ़ें- Flipkart-Amazon Sale में यूजर्स के साथ हो रही बेईमानी, EMI, डिस्काउंट और ऑर्डर कैंसिल की पूरी कहानी

Advertisement

iPhone के अलावा Samsung Galaxy S21 FE की सेल भी अच्छी रही है. ये मॉडल Flipkart Sale में दो दिनों के अंदर ही ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया था. Flipkart Sale में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री में ईयर-ऑन-ईयर 50 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. वहीं Amazon पर ये बढ़ोतरी 200 परसेंट की है. इसकी वजह iPhone 13 और Galaxy S23 FE की वजह से हुआ है. 

ये हैं टॉप सेलिंग फोन

इसके अलावा दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले 80 परसेंट फोन्स 5G रहे हैं. 10 हजार से 15 हजार रुपये के बजट में 5G स्मार्टफोन्स की सेल काफी ज्यादा देखने को मिली है. Realme Narzo 60x 5G, Galaxy M14 5G और M34 5G ऐमेजॉन पर टॉप सेलिंग फोन रहे हैं. वहीं Vivo T2x फ्लिपकार्ट पर टॉप सेलिंग फोन रहा है. 

ये भी पढ़ें- Flipkart से खरीदा OnePlus का फोन, मिला पुराना और खराब, वारंटी भी नहीं मिली

काउंटरपॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऑनलाइन चैनल्स ने पूरे साल स्लो डिमांड एक्सपीरियंस की है. वहीं सेल में बंपर डिमांड देखने को मिली है. Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ये साल की सबसे बड़ी सेल थी. हर साल की तरह इस बार भी हमें बंपर डिमांड देखने को मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement