Advertisement

Flipkart की बंपर सेल, TV पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कीमत 10 हजार से भी कम

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में आप कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. इसमें TV और होम अप्लायंसेज पर बंपर छूट दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. इससे 10 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी कई कार्ड होल्डर को दिया जा रहा है.

Flipkart पर अभी Big Bachat Dhamaal सेल चल रही है Flipkart पर अभी Big Bachat Dhamaal सेल चल रही है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

Flipkart पर अभी Big Bachat Dhamaal सेल चल रही है. इस सेल में आप कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. इस सेल की शुरुआत 3 फरवरी से शुरू हुई थी. इसमें TV और होम अप्लायंसेज पर भी भारी छूट का फायदा लिया जा सकता है. यहां पर आपको टीवी पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

कंपनी ने दावा किया है कि Flipkart की Big Bachat Dhamaal Sale में TV और अप्लायंसेज पर 75 परसेंट तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. इससे 10 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट इंडियन बैंक के डेबिट कार्ड पर दिया जा रहा है. 

इस सेल के दौरान आप टीवी को 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि ये ऑफर रिपब्लिक डे सेल के दौरान भी दिया जा रहा था. Blaupunkt के टीवी सेट्स को आप भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं. 

QLED मॉडल पर भी छूट

इस कंपनी की QLED सीरीज और गूगल टीवी को भी सेल के दौरान ऑफर के साथ बेचा जा रहा है. Blaupunkt TV के QLED मॉडल को आप 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके 50-इंच साइज वाले मॉडल को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि 55-इंच साइज वाले टीवी की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

दी गई है Dolby Atmos टेक्नोलॉजी

इसके 65-इंच वाले टीवी के लिए आपको 63,999 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी ने कहा है कि Blaupunkt Google TV आपके लिविंग रूम को ट्रांसफर्म कर होम थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस देगा. इसके लिए इसमें 360-डिग्री सराउंड साउंड और 60W के स्पीकर्स Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ दिए गए हैं. 

आपको बता दें कि इसके 32-इंच Cybersound LED Smart TV को आप सेल के दौरान केवल 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 42-इंच वाले मॉडल के लिए आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके 43-इंच Cybersound 4K LED Smart TV को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement