Advertisement

Flipkart Sale का आखिरी दिन, ये है बेस्ट iPhone डील, बाद में पड़ सकता है पछताना

Flipkart Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही Big Billion Days Sale का आज आखिरी दिन है. सेल में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 13 की रही है और अभी भी ये फोन आकर्षक ऑफर पर मिल रहा है. आइए जानते हैं आपको ये iPhone खरीदना चाहिए या फिर दूसरी सेल का इंतजार करना चाहिए.

Flipkart Sale का आखिरी दिन Flipkart Sale का आखिरी दिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

Flipkart Sale का आज आखिरी दिन है. 23 सितंबर से शुरू हुई Big Billion Days Sale खत्म होने वाली है और अगले महीने से दूसरी सेल शुरू हो सकती है. मौजूदा फ्लिपकार्ट सेल में आपको कई ऑफर्स हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा iPhone की है. iPhone 13 और iPhone 12 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. 

क्या आपको इस सेल में आईफोन खरीदना चाहिए या फिर नई सेल का इंतजार करना चाहिए? Flipkart Sale में कई कंज्यूमर्स को iPhone 13 50 हजार रुपये से भी कम पर मिला है. हालांकि, अब इसकी कीमत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.

Advertisement

ज्यादा डिमांड की वजह से फोन की कीमत जल्द ही बढ़ गई. भले ही इसका सेल प्राइस अभी भी ओरिजनल कीमत से कम हो, लेकिन फ्लिपकार्ट से जो दाम टीज किया था वो अब काफी ज्यादा बढ़ चुका है.  

कितने रुपये में मिल रहा है iPhone 13?

अच्छी बात ये है कि आप iPhone 13 और iPhone 12 को अभी भी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. दोनों फोन टेम्परेरी प्राइस कट के साथ मौजूद है. अपकमिंग सेल में ये स्मार्टफोन किस प्राइस पर मिलेंगे, इसकी जानकारी नहीं है.

फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल अगले महीने की शुरुआत में ही होगी, लेकिन क्या इस सेल में बिल बिलियन जैसा डिस्काउंट मिलेगा? इसकी उम्मीद कम है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

iPhone 13 अभी 58,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. इसका प्राइस 69,900 रुपये है, जो बेस वेरिएंट की कीमत है. आप इसे ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल के तहत ICICI Bank कार्ड पर डिस्काउंट भी है.

Advertisement

क्या इसे खरीदने का ये बेस्ट टाइम है?

इसके अलावा आप एक्सचेंज वैल्यू का भी फायदा उठा सकते हैं. हैंडसेट का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 67,990 रुपये में है, जबकि 512GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 86,990 रुपये है. आईफोन 12 की बात करें तो इस पर भी Flipkart Sale में डिस्काउंट मिल रहा है.

इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत iPhone 13 के आसपास है. ऐसे में आपको iPhone 13 ही खरीदना चाहिए. हालांकि, 64GB वेरिएंट 53,990 रुपये में आता है. ऐसे में iPhone 13 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट एक बेहतर ऑप्शन है. दिवाली सेल में डिस्काउंट और ऑफर तो होंगे, लेकिन फोन बिग बिलियन डेज जैसे प्राइस पर नहीं आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement