Advertisement

Flipkart Sale में बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे Smart TV, कई हजार का है डिस्काउंट

Flipkart Sale: नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर चल रही Big Saving Days Sale का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कई ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. यहां से आप 32-inch, 40-inch, 65-inch और दूसरे स्क्रीन साइज के टीवी को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

Flipkart Sale से सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV. Flipkart Sale से सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Saving Days Sale शुरू हो गई है. यहां से आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 2 मई से शुरू हुई सेल 9 मई तक चलेगी, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में स्मार्ट टीवी, AC, फ्रिज और दूसरे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. 

अगर आप नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart Sale में मिल रही डील्स का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई अलग-अलग ब्रांड्स के टीवी पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. आइए एक नजर डालते हैं खास ऑफर्स पर. 

Advertisement

बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV खरीदना चाहते हैं, तो Motorola की QLED 65-inch TV को सेल से 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह से आप Thomson का 65-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale का ऐलान, सस्ते में खरीद सकते हैं AC-फ्रिज और बहुत कुछ, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

वहीं TCL के QLED Ultra HD Google TV को आप 54,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Blaupunkt के 65-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Sony Bravia के 65-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 74,990 रुपये में खरीद पाएंगे. 

50-inch स्क्रीन साइज में ये हैं ऑप्शन

अगर आप प्रीमियम टीवी चाहते हैं, तो इस स्क्रीन साइज में आपको Samsung के स्मार्ट टीवी के लिए 43,490 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं आप सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो TCL का टीवी 29,990 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा Thomson का टीवी सेल में 24,999 रुपये में मिलेगा. Hisense के टीवी को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2 हुआ कई हजार रुपये सस्ता, Flipkart Sale में मिलेगा ऑफर

43-inch स्क्रीन साइज में क्या विकल्प हैं? 

इस स्क्रीन साइज में आपको Thomson Phoenix QLED TV 20,999 रुपये में मिलेगा. वहीं LG के टीवी के लिए आपको 29,990 रुपये खर्च करने होंगे. Samsung Crystal 4K Neo आपको 28,490 रुपये में मिलेगा. Sony Bravia का स्मार्ट टीवी सेल में 39,990 रुपये में मिलेगा. वहीं Blaupunkt के टीवी को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

अगर आप प्रीमियम ब्रांड्स के ही टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Samsung के स्मार्ट टीवी की रेंज 13,490 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर आपको 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी मिलेगा. इसके अलावा LG के Smart TV की रेंज भी 13,990 रुपये से शुरू होती है. आप Mi TV को भी 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement