Advertisement

होली से पहले शुरू हुई Flipkart Sale, सस्ते में खरीद सकते हैं TV-AC, 80% तक डिस्काउंट

Flipkart Sale: सस्ते में टीवी, फ्रिज या AC खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल शुरू हो गई है. इस सेल में विभिन्न प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. 3 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई Big Bachat Dhamaal सेल 5 मार्च को खत्म हो जाएगी. सेल में आप स्मार्टफोन को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Flipkart Sale से सस्ते में खरीद सकते हैं कई प्रोडक्ट्स Flipkart Sale से सस्ते में खरीद सकते हैं कई प्रोडक्ट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर नई सेल शुरू हो गई है. इस Big Bachat Dhamaal सेल में विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart Sale आज यानी 3 मार्च से शुरू हो चुकी है और 5 मार्च तक चलेगी. सेल में स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

Flipkart सेल में iPhone 14 और iPhone 14 Plus 67,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. वहीं Samsung Galaxy F23 5G को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 16,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. पोको के फोन्स पर भी ऑफर है. Poco C55 को सेल से 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

सस्ते में मिल रहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

वहीं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की बात करें, तो हेडफोन और स्पीकर्स को आप 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. सेल में 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर मोबाइल बैक कवर मिलेगा.

इसके अलावा आप बेस्ट सेलिंग लैपटॉप्स को 40 परसेंट के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. लैपटॉप एक्सेसरीज 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही हैं. टीवी और दूसरे अप्लायंस पर भी बंपर ऑफर मिल रहा है.

किचन अप्लायंस को आप 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं रेफ्रिजरेटर पर 55 परसेंट का डस्काउंट मिल रहा है. वॉशिंग मशीन पर भी 60 परसेंट तक की छूट मिल रही है. गर्मियों से पहले AC खरीदने का ये शानदार मौका है. सेल में 55 परसेंट की छूट पर एयर कंडीशनर मिल रहा है. 

Advertisement

कम कीमत में बड़ा टीवी

अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं, तो इस सेल का फायदा का उठा सकते हैं. 19,999 रुपये में Thomson का 43-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी मिल रहा है. वहीं Sansui के 43-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Thomson का 50-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 24,499 रुपये में  मिल रहा है.

AC पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

AC की बात करें तो MarQ का 0.8 टन की क्षमता वाला 3-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी 21,490 रुपये में मिल रहा है. Lloyd का 1 टन क्षमता वाला विंडो एसी 23,790 रुपये में खरीद सकते हैं. Voltas का 1.5 टन क्षमता वाला विंडो एसी 24,500 रुपये में मिल रहा है. Blue Star का 0.8 टन की क्षमता वाला विंडो एसी 24,990 रुपये में उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement