Advertisement

Flipkart Sale: सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और दूसरे आइटम्स, जल्द शुरू होगी सेल, 75 परसेंट तक है डिस्काउंट

Flipkart End of Season Sale: फ्लिपकार्ट पर जल्द ही नई सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में आप डिस्काउंट पर कई आइटम्स खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने इसकी डिटेल्स लाइव कर दी है. आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले डिस्काउंट्स और ऑफर्स की डिटेल.

Flipkart Sale Flipkart Sale
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • Flipkart पर शुरू हो रही बंपर सेल
  • 75 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिलेंगे कई आइटम्स
  • TV और फ्रिज को सस्ते में खरीद सकेंगे आप

Flipkart पर जल्द ही End Of Season Sale शुरू होने वाली है. अगर आप टीवी या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. 11 जून से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट सेल 17 जून तक चलेगी. इसमें आपको लेटेस्ट लॉन्च, बड़े डिस्काउंट और कई दूसरे ऑफर मिलेंगे.

सेल में टीवी, किचन अप्लायंस, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और दूसरे आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं Flipkart Sale में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

Advertisement

सस्ते में खरीद सकेंगे टीवी और फ्रिज

कंपनी ने सेल की माइक्रो साइट लाइव कर दी है. इस पर आपको कई सारे ऑफर्स की जानकारी मिलेगी. फ्लिपकार्ट माइक्रो साइट के मुताबिक, सेल में आप 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी खरीद सकते हैं.

वहीं एयर कंडीशनर को आप 55 परसेंट तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. रेफ्रिजरेटर पर भी 55 परसेंट तक डिस्काउंट का ऑफर है. प्यूरीफायर पर 70 परसेंट और ब्रेकफास्ट अप्लायंस पर 75 परसेंट तक डिस्काउंट मिलेगा.

कई प्रोडक्ट्स पर है ऑफर

वॉशिंग मशीन पर 60 परसेंट तक छूट मिलेगी, जबकि दूसरे होम अप्लायंसेस को आप 70 परसेंट तक की छूट पर खरीद सकेंगे. फ्लिपकार्ट सेल में 4K टीवी को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि बेस्ट सेलिंग इन्वर्टर एसी को आप 20,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. फ्रंट लोड वाली वॉशिंग मशीन इस सेल में 17,990 रुपये में मिलेगी. 

Advertisement

टीवी पर क्या हैं ऑफर? 

Flipkart Sale से आप Croma के 24 -inch साइज वाले टीवी को 7,490 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 32-inch स्क्रीन साइज वाले MarQ TV को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल में OnePlus Y1 TV 14,999 रुपये में मिलेगा.

वहीं सैमसंग के 32-inch स्क्रीन साइज वाले HD Ready Smart TV के लिए 15,999 रुपये खर्च करने होंगे. LG HD Ready LED Smart TV के 32-inch स्क्रीन साइज को आप 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement