Advertisement

Flipkart Sale में बंपर ऑफर, 50 परसेंट तक डिस्काउंट, सस्ते में खरीदें AC-फ्रिज

Flipkart Sale: गर्मी ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों ये बढ़ती ही रहेगी. ऐसे में एसी, कूलर और फ्रिज की डिमांड बढ़ना लाजमी है. डिमांड बढ़ेगी, तो डिस्काउंट और ऑफर नहीं मिलेंगे. इतना सब होने से पहले आप Flipkart Cooling Days Sale का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें 50 परसेंट तक डिस्काउंट पर ये प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इस सेल की डिटेल्स.

Flipkart Sale में AC-फ्रिज पर बंपर डिस्काउंट Flipkart Sale में AC-फ्रिज पर बंपर डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों आकर्षक सेल चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप विभिन्न प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर Flipkart Cooling Days सेल शुरू हुई है. सेल में एयर कंडीशनर, कूलर और रेफ्रिजरेटर पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. 

Flipkart Sale 6 मार्च से शुरू हुई है और 9 मार्च तक चलेगी. इसमें एयर कंडीशनर पर 50 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं कूलर और रेफ्रिजरेटर को भी आप 50 परसेंट तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स. 

Advertisement

आधी कीमत पर मिलेंगे एयर कंडीशनर 

Lloyd का 0.8 टन  का 3 स्टार स्प्लिट एसी आप 26,490 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप एक विंडो AC चाहते हैं, तो Blue Star का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार एसी आप 26,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Voltas के 1.5 टन क्षमता वाले 3 स्टार विंडो एसी को आप फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

फ्लिपकार्ट पर सेल की माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है. इस पर आपको ब्रांड्स के हिसाब से भी एयर कंडीशनर का ऑप्शन मिलेगा. अगर आप एक सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो MarQ का 0.8 टन की क्षमता वाला स्प्लिट एसी 21,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 17 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. 

50 परसेंट डिस्काउंट की बात करें, तो Voltas के 1.5 टन वाले स्प्लिट इन्वर्टर एसी पर 54 परसेंट की छूट है. छूट के बाद ये एसी 36,390 रुपये में मिल रहा है. Whirlpool का 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी 51 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 36,200 रुपये में Flipkart Sale में मिल रहा है.

Advertisement

रेफ्रिजरेट पर भी है ऑफर 

Samsung का 253 लीटर कैपेसिटी वाला इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर आपको 25,090 रुपये में मिलेगा. वहीं 184 लीटर का सिंगल डोर Whirlpool रेफ्रिजरेटर 12,890 रुपये में उपलब्ध है. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. Samsung का 189 लीटर का 5-स्टार रेफ्रिजरेटर 17,990 रुपये में मिल रहा है. 

इस पर 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. वहीं Godrej का 236 लीटर क्षमता वाला 2 स्टार डब्ल डोर रेफ्रिजरेटर 19,990 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा कंज्यूमर्स पंखे और कूलर को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इन पर भी 50 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement