Advertisement

Google का स्मार्ट जैकेट, कैमरे से लेकर रास्ता बताने तक सब काम करता है, बेहद खास फीचर्स से है लैस

Google Smart Jacket: गूगल कई ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है, जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी होती है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट कंपनी का स्मार्ट जैकेट भी है. साल 2017 में गूगल ने इसका कॉन्सेप्ट पेश किया था. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट में क्या खास है.

Google Smart Jacket- रास्त बताने से लेकर फोन उठाने तक सब काम करता है Google Smart Jacket- रास्त बताने से लेकर फोन उठाने तक सब काम करता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • Google बेचता है Levi's के साथ मिलकर जैकेट
  • स्मार्ट फीचर्स से लैस है गूगल की जैकेट
  • कॉल से लेकर कैमरा तक होगा कंट्रोल

टेक्नोलॉजी कंपनियां कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती हैं. कुछ इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. गूगल ने भी ऐसा ही एक प्रोडक्ट लॉन्च किया था, जिसकी कल्पना भी बहुत कम लोग करते हैं. गूगल को लोग टेक्नोलॉजी के लिए जानते हैं, लेकिन कंपनी एक जैकेट भी बना चुकी है. 

गूगल ने यह जैकेट Levi's के साथ मिलकर बनाया है. इस प्रोडक्ट को कंपनी Jacquard ब्रांडिंग के तहत बेचती है. फिलहाल यह प्रोडक्ट सेल के लिए उपलब्ध नहीं है. इसको कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था. हालांकि, ब्रांड ने कॉन्सेप्ट साल 2017 में ही पेश कर दिया था. 

Advertisement

इस जैकेट में कंपनी ने ब्लूटूथ इनेबल 'टैग' दिया है, जिसे जैकेट में क्लिप किया जा सकता है. ये टैग एक टचपैड की तरह काम करता है, जिसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही कई दूसरे ऐप्स को भी कंट्रोल करनी की सुविधा मिलती है. 

यह टैग काफी ज्यादा छोटा है, जिसकी वजह से इसके जैकेट में यूज करना आसान हो जाता है. नोटिफिकेशन के आने पर यह टैग वाइब्रेट भी करता है. हालांकि, आप इसे पानी में पूरी तरह से धो नहीं सकते हैं. सभी चीजों को कंट्रोल करने वाला टैग गूगल ने जैकेट की लेफ्ट स्लीव में दिया है. 

कैसे काम करता है और कितनी कीमत है? 

इसे यूज करने के लिए आपको अपने फोन में Jacquard ऐप की जरूरत होगी. इस ऐप की मदद से आप तय कर सकते हैं कि हर गेस्चर के साथ किस ऐप को यूज करना चाहते हैं.

Advertisement

यूजर्स अपनी मर्जी के हिसाब से जैकेट को प्रोग्राम कर सकते हैं. यहां तक कि हर गेस्चर पर आप अलग-अलग फंक्शन को डीकोड कर सकते हैं. कंपनी ने इस जैकेट को 198 डॉलर (लगभग 15,700 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया था.

क्या-क्या यूज कर सकते हैं आप? 

इस जैकेट की मदद से आप म्यूजिक प्ले और पॉज कर सकते हैं. इसके अलावा नेक्स्ट, प्रीवियस, क्या प्ले करना है, अवेयर मोड जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इसमें आपको गूगल असिस्टेंट, विभिन्न तरह के अलर्ट, सेल्फी क्लिक करना और लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके में आपको नेविगेशन का फीचर भी दिया गया है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement