Advertisement

बरसात में कीड़े-मकोड़े नहीं करेंगे परेशान, घर में लगाएं ये गैजेट्स, कीमत 100 रुपये से भी कम

Insect Killer Machine: अगर आपके भी घर में मच्छर और कीट-पतंगे हैं, तो एक गैजेट की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई Insect Killer डिवाइस मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे डिटेल्स.

Insect Killer Machine Insect Killer Machine
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • घर के अंदर और बाहर दोनों जगह यूज कर सकते हैं
  • Flipkart से अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं
  • इन्हें रिफिल नहीं करना पड़ाता है

बरसात ने दस्तक दे दी है. इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन अगले कुछ दिनों में कीड़े मकौड़ों का घर में आना शुरू हो जाएगा. बारिश में मौसम में अक्सर कीड़े घरों में आने लगते हैं. आप चाहे कहीं भी रह रहे हों, अगर आपके इलाके में बारिश हो रही है, तो इसका असर भी आप पर जरूर होगा.

Advertisement

ऐसे में लोग तमाम तरह के जुगाड़ कीट-पतंगो से बचने के लिए करते हैं. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स हम भी तलाश कर रहे थे और हमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कुछ सस्ते उपाय मिले हैं. आइए जानते हैं ऐसे गैजेट्स के बारे में जो बारिश में आपको कीट-पतंगों से बचाएंगे. 

ऑनलाइन मिल जाएंगे कई प्रोडक्ट्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह की कई इंसेक्ट किलर मशीन मिलेंगी, जो बिना किसी धुएं या रिफिल के काम करती हैं. ऐसा ही एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट Woomyz का है. यह प्रोडक्ट एक ट्रैप की तरह काम करता है इसके आप किसी बल्ब की तरह कहीं भी टांग सकते हैं.

डिवाइस को आप इनडोर या आउटडोर दोनों ही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इस डिवाइस को आप रिचार्ज कर सकते हैं. यह प्रोडक्ट 539 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement

सस्ते ऑप्शन भी हैं उपलब्ध

वैसे आपको कुछ सस्ते ऑप्शन भी मिल जाएंगे. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Shengshou Electric Insect Killer है. इसकी कीमत महज 97 रुपये है. हालांकि, इसका इस्तेमाल आप सिर्फ इन डोर यानी घर के अंदर ही कर सकते हैं. Woomzy का इलेक्ट्रिक लैम्प भी आप खरीद सकते हैं, जो 539 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है.

इसे आप एक लालटेन की तरह यूज कर सकते हैं. ऐसा एक प्रोडक्ट luzzo का भी आता है. इन सभी प्रोडक्ट को आप बेहद अफोर्डेबल प्राइस पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

हालांकि, इनकी क्वालिटी और क्षमता के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंज्यूमर्स के रिव्यू जरूर पढ़ लें. क्योंकि इन प्रोडक्ट्स का हमने रिव्यू नहीं किया है. इस तरह के बड़े डिवाइसेस आपने कई बार होटल और रेस्टोरेंट्स में देखे होंगे, जिसकी तरफ मच्छर या दूसरे कीट अपने आप खींचे चले जाते हैं. इलेक्ट्रिक करेंट की वजह से ये कीड़े मर जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement