Advertisement

बड़े काम का है ये डिवाइस, नल से आएगा गर्म पानी, सिर्फ इतने रुपये है कीमत

Instant Electric Water Heater: पानी की टंकी ने बहुत सी चीजें आसान तो की, लेकिन कई मुश्किल भी खड़ी कर दी. ऐसी ही एक दिक्कत है गर्मी में गर्म पानी और सर्दी में ठंडे पानी की. इससे बचने के लिए हम किसी अच्छे गैजेट की तलाश में थे और हमारे हाथ कमाल का प्रोडक्ट लगा है. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और खास बातें.

Instant Electric Water Heater: गर्म और ठंडे पानी के लिए यूज कर सकते हैं ये गैजेट Instant Electric Water Heater: गर्म और ठंडे पानी के लिए यूज कर सकते हैं ये गैजेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

मॉनसून के जाते-जाते हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. जल्द ही दिवाली आने वाली है और इसके बाद आएगा मौसम सर्दी का. ऐसे में गीजर बहुत से लोगों की जरूरत होगा. हालांकि, आप पूरे घर में गीजर इंस्टॉल तो नहीं कर सकते हैं. आपको पानी गर्म करने के लिए किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा. 

मसलन किचन में बर्तन साफ करने के लिए आप गीजर का इस्तेमाल शायद नहीं करेंगे? तो सवाल ये है कि इसके लिए क्या अल्टरनेटिव इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऐसी किसी प्रोडक्ट की तलाश में हम थे और हमारे हाथ में एक बेहद शानदार प्रोडक्ट लगा है. इसकी मदद से आपको सिंक में गर्म पानी मिलेगा. आइए जानते हैं क्या है ये प्रोडक्ट और कितनी है इसकी कीमत. 

Advertisement

क्या है प्रोडक्ट और कितनी है कीमत? 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको आसानी से कई इंस्टैंट इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर (Instant Electric Water Heater) मिल जाएंगे. हमारे हाथ एक सस्ता और कॉम्पैक्ट प्रोडक्ट लगा है. Gabani Mart के नाम से लिस्ट इस प्रोडक्ट को आप 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर फिलहाल ऑफर भी मिल रहा है. 

कैसे करते हैं काम? 

इस प्रोडक्ट के साथ आपको हॉट और कोल्ड दोनों का ऑप्शन मिलता है. इंस्टैंट इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर को हमें किसी टैप में लगाना होगा. इसमें आपको इलेक्ट्रिक कनेक्शन के लिए एक वायर दिया गया है, जिसकी मदद से इस गैजेट को पावर स्पलाई दी जाएगी. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन की मानें तो इसकी कैपेसिटी 3000W की है. 

इस गैजेट पर एक स्क्रीन भी लगी है, जो आपको बताएगी कि पानी का टेम्परेचर कितना है. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. वॉटर पाइप के एक छोर पर आपको इस गैजेट को इंस्टॉल करना होगा और दूसरे छोर पर आउटपुट का नॉब मिलेगा.

Advertisement

इसकी मदद से आपको ठीक-ठाक गर्म पानी मिल सकता है. हालांकि, इससे आपको गीजर वाली उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. इसे आप किचन या फिर वॉशरूम में हाथ धोने के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement