Advertisement

iPhone 13 Deal: क्रोमा पर 51,990 रुपये में मिलेगा iPhone 13, जानिए क्या है डील

iPhone 13 Deal: क्रोमा से आप iPhone 13 सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि अगर croma भी फ्लिपकार्ट की तरह आपको अगर बेवकूफ बना दे तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. क्योंकि Flipkart ने iPhone 13 सेल के नाम पर कई लोगों को बेवकूफ बनाया है और उनके ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए हैं.

iPhone 13/Photo: Munzir iPhone 13/Photo: Munzir
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

Flipkart Big Billion Days सेल में लोगों ने iPhone 13 डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑर्डर किया. लेकिन ज्यादातर लोगों के ऑर्डर कैंसिल हो गए. लोग सोशल मीडिया पर जम कर Flipkart की शिकायत कर रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके पास iPhone 13 सस्ता खरीदने का अच्छा मौका है.

दरअसल Croma ने iPhone 13 पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. Croma के मुताबिक़ ऑफ़र के दौरान iPhone 13 को 51,990 रुपये में ही ख़रीदा जा सकता है. हालाँकि इस क़ीमत में बैंक और कार्ड ऑफर्स भी शामिल हैं.

Advertisement

iPhone 13 को Croma और Tata Neu ऐप पर भारी डिस्काउंट के साथ ख़रीद सकते हैं.

Croma पर 26 सितंबर सोमवार यानी आज शाम के 4:45PM से ऐपल सेल शुरू हो रही है. iPhone 13 पर कई अलग अलग डिस्काउंट ऑफर्स होंगे. इनमें बैंक ऑफ़र भी है. इसके तहत कस्टमर्स को 10 हज़ार रुपये का कैशबैक मिलेगा.

51,999 रुपये में iPhone 13 ख़रीदना सही होगा?

iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं है. अगर आपके पास iPhone 12 से पहले के स्मार्टफ़ोन है और आप नया आईफ़ोन ख़रीदना चाह रहे हैं तो ये डील आपके लिए शानदार है.

अगर आपको पास iPhone 12 है तो मेरे हिसाब से ये डील आपके लिए सही नहीं है. क्योंकि iPhone 13 में कुछ ख़ास नया और ग्राउंडब्रेकिंग नहीं है. iOS 16 के अपडेट के साथ कई iPhone 13 और iPhone 14 वाले फ़ीचर्स आपके पुराने iPhone में भी मिल जाएँगे.

Advertisement

iPhone 13 में OLED डिस्प्ले दी गई है और ये 6.1 इंच की है. यहाँ भी आपको iPhone 12 जैसा ही नॉच देखने को मिलेगा. iPhone 12 और iPhone 13 में के कैमरा प्लेसमेंट में थोड़ा फ़र्क़ है और वही इन दो स्मार्टफोन्स को लुक वाइज़ अलग करता है.

iPhone 13 में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है और दो रियर कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और 12 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है.

ध्यान में रखने वाली बात...

Flipkart ने कहा था कि iPhone 13 को लगभग 50 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा. हमने भी आपको इस सेल के बारे में बताया था. लेकिन Big Billion Days सेल के दौरान कई लोगों को ये डील मिली ही नहीं. इतना ही नहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये डील तो मिली लेकिन ऑर्डर कैंसिल हो गया. 

Twitter पर ऐसे सैकड़ों ट्वीट मिल जाएंगे जहां लोग Flipkart की शिकायत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके साथ धोखा हो गया और Flipkart ने सेल के नाम पर उन्हें बेवकूफ बना दिया है. कंपनी ने ऑर्डर कैंसिल होने की वजह भी नहीं बताई है. 

इसलिए किसी भी डील के बारे में हम कंपनी के ऐलान के बाद आपको बता देते हैं. अगर आपको डील नहीं मिल रही है तो इसका ये मतलब नहीं है कि हमने आपको गलत बताया है. इसका मतलब ये है कि कंपनी ने ऑफर कैंसिल कर दी है या फिर कंपनी की तरफ से कोई और स्ट्रैटिजी अपनाई जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement