Advertisement

Amazon या Flipkart नहीं, नए लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज पर यहां मिल रही है भारी छूट, जानें डील

Apple iPhone 14 Series Discount: iPhone 14 पर भी छूट दी जा रही है. हालांकि, इसे केवल अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवाया गया है. ये डिस्काउंट का फायदा Amazon या Flipkart पर नहीं दिया जा रहा है. इसका फायदा आप Save Now Buy Later प्लेटफॉर्म Multipl से ले सकते हैं. जानिए क्या है पूरी डील.

iPhone 14 iPhone 14
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

iPhone 14 को हाल ही में लॉन्च किया गया है. iPhone 14 सीरीज लॉन्च के साथ इस पर डिस्काउंट की भी घोषणा कर दी गई है. Save Now Buy Later प्लेटफॉर्म Multipl ने iPhone 14 सीरीज पर छूट देने की घोषणा कर दी है. 

iPhone 14 सीरीज पर डिस्काउंट

कंपनी ने कहा है कि iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर फ्लैट 5 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे भारत में ये काफी बेहतरीन डील होगी. इस कीमत पर केवल Multipl ही ऐपल के आईफोन 14 सीरीज को उपलब्ध करवा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है. जबकि iPhone 14 Plus के लिए ये कीमत 89,900 रखी गई है. इसके अलावा iPhone 14 Pro के लिए कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 14 Pro Max के लिए ये कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होती है. 

लेकिन, Multipl के डिस्काउंट के बाद कस्टमर्स iPhone 14 को केवल 75,905 रुपये में खरीद पाएंगे. जबकि iPhone 14 Plus के लिए उनको 89,900 रुपये की जगह 85,405 रुपये खर्च करने होंगे. Multipl से iPhone 14 Pro खरीदने वालो के लिए इसकी कीमत 1,23,405 रुपये होगी. जबकि iPhone 14 Pro Max के लिए ये कीमत 1,32,905 रुपये होगी. 

पुराने iPhone पर भी छूट

Multipl कस्मटर्स नए आईफोन पर 5 परसेंट डिस्काउंट का फायदा Maple स्टोर्स और वेबसाइट से उठा सकते हैं. आपको बता दें कि Multipl पुराने ऐपल प्रोडक्ट्स को Maple वेबसाइट से खरीदने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है.

Advertisement

इसका मतलब आप iPhone 13 को 69,900 रुपये की जगह केवल 61,022 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कस्टमर्स को Multipl ऐप पर सेविंग प्लान क्रिएट करना होगा, प्लान बनने के 3-12 महीने बाद ही ये ऑफर वैलिड रहेगा. नए ऐपल फोन्स को फिलहाल प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement