Advertisement

Amazon पर होगी Lava Blaze 5G की सेल, इतने रुपये में मिलेगा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Lava Blaze 5G Price in India: लावा ने अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन की पहली सेल अगले हफ्ते होगी. इस हैंडसेट को आप Amazon से खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Lava Blaze 5G की पहली सेल अगले हफ्ते ऐमेजॉन पर होगी Lava Blaze 5G की पहली सेल अगले हफ्ते ऐमेजॉन पर होगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

Lava ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बेहद कम कीमत पर आता है. कंपनी ने इसी हफ्ते सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G लॉन्च किया है. लावा ने इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी है. यानी आप बेहद कम कीमत पर इस फोन को खरीद सकते हैं.

लावा ने इस फोन को पहले IMC 2022 में इंट्रोड्यूश किया था. कंपनी ने उस वक्त ही संकेत दिए थे कि स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम के बजट में आएगा. हालांकि अब इसे आधिकारिक तौर से लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन की सेल 15 नवंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

Lava Blaze 5G की कीमत 

लावा का यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. स्मार्टफोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इस फोन को आप Amazon से 15 नवंबर को खरीद सकेंगे. फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze 5G में 6.5-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. अच्छी बात ये है कि फोन WideVine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G57 GPU के साथ आता है. 

इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कई स्मार्टफोन्स में किया गया है. Redmi और Realme के कई सस्ते 5G फोन्स में यही प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको फोन में एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर भी मिलता है. 

Advertisement

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है. हैंडसेट की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन पर लगा हुआ है. फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसे आप ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement