Advertisement

Lava Probuds N11 की पहली सेल, सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानिए पूरी डिटेल्स

Lava Probuds N11 Sale: नया ईयरफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो लावा के नेकबैंक की पहली सेल है. इसे आप Amazon से सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं. आज इस नेकबैंड की पहली सेल है. कंपनी ने इसे 1,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Lava Probuds N11 की पहली सेल Lava Probuds N11 की पहली सेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

लावा ने नए ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं, जो बेहद आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. कंपनी ने बजट सेगमेंट में Lava Probuds N11 वायरलेस ईयरफोन लॉन्च किया है. ब्रांड की मानें तो इसमें Probuds N11 नेकबैंक में लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.

कंपनी की N-सीरीज में यह दूसरा ईयरफोन है. इससे पहले लावा ने इस साल फरवरी में Lava Probuds N3 को लॉन्च किया था. Lava Probuds N11 में आपको डुअल हालस्विच फंक्शन मिलेगा.

Advertisement

लावा का दावा है कि ईयरफोन्स 42 घंटे की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज में प्रोवाइड करेगा. आइए जानते हैं लावा के लैटेस्ट और बजट ईयरफोन की कीमत और ऑफर्स. 

Lava Probuds N11 की कीमत  

लावा के Probuds N11 ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है, लेकिन इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइस बहुत खास है. कंपनी सिर्फ 11 रुपये में इस ईयरफोन को बेचेगी. यह 10 सितंबर को 11 बजे Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वहीं 999 रुपये की कीमत पर Lava Probuds N11 ईयरफोन 13 सितंबर से 16 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा.

17 सितंबर से इसके लिए आपको 1,499 रुपये खर्च करने होंगे. नेकबैंक पर आपको एक साल की वारंटी मिलेगी. साथ में यूजर्स को Gaana ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. ईयरफोन्स को आप Kai Orange, Firefly Green और Panther Black कलर में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

स्पेसिफिकेशंस

Probuds N11 में 12mm का ड्राइवर दिया गया है, जो डुअल हालस्विच के साथ आता है. ईयरबड्स में आपको वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है. प्ले/पॉस या कॉल आंसर देने के लिए आपको बटन मिलता है. इसमें टर्बो लेटेंसी और प्रो गेम मोड मिलता है.

कंपनी की मानें तो ईयरफोन्स IPX6 रेटिंग के साथ आते हैं. इसमें ENC फीचर भी दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 280mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 42 घटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें क्विच चार्जिंग का फीचर भी मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement