
Amazon Great Indian Festival सेल में कई प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसमें कई लैपटॉप्स को भी 50 परसेंट के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसके साथ बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस सेल में Lenovo V15 लैपटॉप को ऑफर में बेचा जा रहा है.
Lenovo V15 को इस सेल में 38,490 रुपये में बेचा जा रहा है. इससे पहले इसकी कीमत 49,080 रुपये थी. इसके अलावा आप कार्ड्स के साथ इसे और भी डिस्काउंट पर ले सकते हैं.
American Express, Citi Bank और RBL Bank के यूजर्स 10 परसेंट का डिस्काउंट 1750 रुपये तक ले सकते हैं. ये ऑफर जल्द खत्म हो सकता है इस वजह से अगर आप एक लैपटॉप लेना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका है.
Lenovo V15 में 15.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 1920x1080 पिक्सल है. इसमें 11th gen Core-i3 प्रोसेसर दिया गया है. लैपटॉप में 38Wh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है ये 5.5 घंटे तक चलती है.
डिस्काउंट मॉडल में 4GB DDR4 रैम दिया गया है. इसे 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ 256GB SSD स्टोरेज ऑप्शन लैपटॉप में उपलब्ध है. Lenovo V15 में USB 3.2 पोर्ट्स, एक USB 2.0 पोर्ट, एक USB Type-C पोर्ट और एक HDMI पोर्ट दिया गया है.