Advertisement

Flipkart से खरीदा Nothing Phone 2a, बॉक्स खोला तो मिला iPhone जैसा दिखने वाला सस्ता फोन

Flipkart Fake Delivery: क्या हो अगर आप किसी प्रोडक्ट को पहली सेल में ऑनलाइन खरीदें और प्रोडक्ट कुछ और निकले. हाल में ही एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. हालांकि, इससे भी बुरा ये है कि पीड़ित की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित ने Flipkart से Nothing Phone 2a खरीदा था, लेकिन बॉक्स से कोई दूसरा फोन निकला.

Flipkart से खरीदा Nothing Phone 2a Flipkart से खरीदा Nothing Phone 2a
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

Flipkart से Nothing Phone 2a की शॉपिंग एक शख्स के लिए सिरदर्द बन गई है. दरअसल, तुय्यब मलिक नाम के एक X यूजर ने Flipkart से Nothing Phone 2a खरीद था, लेकिन जब उसने बॉक्स खोल तो उसके होश उड़ गए. बॉक्स से किसी और ब्रांड का फोन निकला. 

पीड़ित ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. तुय्यब मलिक ने बताया कि उन्होंने Nothing Phone 2a खरीदा था, लेकिन उन्हें बॉक्स में iKall ब्रांड का एक फोन मिला जो देखने में iPhone जैसा लगता है, लेकिन ये बेहद सस्ता है. जब उन्होंने इस प्रोडक्ट को रिटर्न करना चाहा, तो Flipkart और रिटेलर से उन्हें सही रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. 

Advertisement

हालांकि बाद में Flipkart ने मलिक से डिटेल्स मांगी हैं, लेकिन कई बार जानकारी देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है. हाल ही में Flipkart ने एक शख्स का iPhone का ऑर्डर कैंसिल कर दिया. शख्स ने कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत कर दी और शिकायत के बाद कोर्ट ने Flipkart को आदेश दिया है कि उस शख्स को 10 हजार रुपये का मुआवजा दे. 

रिजेक्ट कर दी रिटर्न रिक्वेस्ट

सबसे पहले Flipkart पर सेलर ने ये कहते हुए रिटर्न रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया कि कुरियर सर्विस प्रोवाइडर ने कन्फर्म किया है कि बॉक्स में फोन मौजूद था. हालांकि मेल में अलग कारण बताया गया. पीड़ित की दी जानकारी के मुताबिक, मेल से उसे जानकारी दी गई कि गलत प्रोडक्ट की शेयर की गई तस्वीर साफ नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart को ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, कस्टमर को देने पड़े 10 हजार, iPhone का किया था ऑर्डर

Advertisement

यहां पर पीड़ित का कहना है कि उनके पास फोन को अनबॉक्स करने का वीडियो मौजूद है. कंपनी ने उन्हें ओपन बॉक्स डिलीवरी नहीं की थी, लेकिन फिर भी उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बॉक्स से iKall का एक फोन निकल रहा है. 

कब खरीदा था फोन?

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने ये फोन 12 मार्च को Flipkart से ऑर्डर किया था. हालांकि, उन्होंने जब दोबारा रिटर्ट रिक्वेस्ट की, तो उसे भी रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद पीड़ित ने नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. ये कोई पहला मामला नहीं है, जब फ्लिपकार्ट से शॉपिंग किसी शख्स को भारी पड़ी है. 

पहले भी हो चुका ऐसा

इससे पहले भी कई मामलों में ऐसा देखने को मिला है. पिछले साल एक शख्स ने Sony का टीवी ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसने बॉक्स खोला तो उसमें से दूसरे ब्रांड का टीवी निकला. ऐसे कई दूसरे मामले भी मौजूद हैं. वहीं Nothing Phone 2a हाल में ही लॉन्च हुआ है, जो 12 मार्च को पहली बार सेल पर आया था. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a की हुई बंपर सेल, कंपनी का दावा- 60 मिनट में बिके 60 हजार फोन्स

Advertisement

ऐसे में इसे किसी अन्य सेलर द्वारा बेचने का सवाल ही नहीं उठाता है. दूसरी तरफ ये प्रोडक्ट Flipkart Exclusive है, तो अब सवाल आता है कि ये गलती किसकी है. क्या सेलर ने गलत प्रोडक्ट भेजा है या फिर कुरियर सर्विस प्रोवाइडर से कोई खेल किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement