Advertisement

Mosquito Killer Machine: घर से गायब हो जाएंगे मच्छर और दूसरे कीड़े-मकोड़े, ये छोटा सा डिवाइस करेगा काम

Mosquito Killer Machine: बारिश की वापसी से मच्छरों का हमला एक बार फिर बढ़ गया है. मच्छर ही नहीं बल्कि दूसरे कीट-पतंगे भी इन दिनों घरों में आ रहे हैं. ऐसे में आप एक डिवाइस यूज करके इनसे बच सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. सिर्फ एक Ultrasonic Electric Pest Repellent घर में लगाना होगा.

Mosquito Killer Machine: घर में नहीं आएंगे मच्छर और कीट! Mosquito Killer Machine: घर में नहीं आएंगे मच्छर और कीट!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बरसात ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही मच्छर लौट आए हैं साथ ही छिपकली और दूसरे कीट पतंगे भी. अगर आप भी इस तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, तो कम खर्चे में इन सब से बच सकते हैं.

Advertisement

वैसे तो मच्छर और दूसरे कीट-पतंगों के लिए हम तरह-तरह के कॉयल और प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. इन प्रोडक्ट्स से सिर्फ मच्छर को नुकसान नहीं पहुंचता, बल्कि आपके ऊपर भी इनका असर होता है.

इन सभी दिक्कतों से निजात पाने के लिए हम एक सस्ते प्रोडक्ट की तलाश में थे और हमारे हाथ बड़े ही काम का डिवाइस लगा है. इसकी मदद से आप चूहों, मच्छर और दूसरे कीट-पतंगों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Ultrasonic Electric Pest Repellent की.

ये मशीन देखने में किसी दूसरे मॉस्किटो किलर मशीन की तरह ही है, लेकिन इसमें रिफिल नहीं लगता. बल्कि ये अल्ट्रासोनिक साउंड पर काम करती है. इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है और इसमें किसी तरह का हानिकारक लिक्विड इस्तेमाल नहीं होता है. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की खास बातें. 

Advertisement

कैसे काम करता है ये मॉस्किटो रिपेलेंट? 

पेस्ट रिपेलेंट को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आपको सिर्फ इसे सॉकेट में प्लग करना होगा और ये खुद-ब-खुद अपना काम कर लेगा. इसे इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

एक तो इसे ऐसी जगह इंस्टॉल करें, जहां से इसका साउंड प्राभावित ना हो. कंपनी की मानें तो इसे आप 30-50 इंच ऊपर लगाएं, जिससे ये रेंगने वाले और उड़ने वाले दोनों ही तरह के पेस्ट को दूर रख सके. 

कितने रुपये है कीमत? 

इस प्रोडक्ट को आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. Amazon पर मौजूद Ultrasonic Electric Pest Repellent को आप 599 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिल रहा है. वैसे इसके कई दूसरे ऑप्शन भी मौजूद हैं. 

कंपनी की मानें तो इसका इस्तेमाल 800 स्कॉयर फीट तक के एरिया को कवर करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, हमने इसे इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए खरीदने से पहले आपको ऐसे प्रोडक्ट्स के कंज्यूमर्स रिव्यू जरूर पढ़ लेने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement