Advertisement

999 रुपये से कम में खरीदें Earphone और Headphone, Myntra पर बंपर डिस्काउंट, देखिए पूरी लिस्ट

Headphone Under 1000: ईयरफोन या हेडफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Myntra पर आपको कई अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. इस पर आप 1000 रुपये से कम में ईयरफोन और हेडफोन दोनों खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ऑफर्स.

Headphone Under 1000 Headphone Under 1000
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • Myntra पर मिल रहे कई अच्छे ऑफर
  • EMI पर खरीद सकते हैं ईयरफोन
  • कई पर है कूपन डिस्काउंट

हेडफोन या ईयरफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Myntra पर आपको कई अच्छे ऑप्शन मिल रहे हैं. वैसे तो Myntra को लोग फैशन से जुड़े प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस पर कई बार अच्छी टेक डील्स भी मिल जाती हैं.

अगर आप एक नया ईयरफोन या हेडफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Myntra पर आपको अच्छा मौका मिल रहा है. इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप 999 रुपये या इससे कम में कई अच्छे ईयरफोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस साइट पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

Advertisement

pTron

कम बजट में ईयरफोन और दूसरे एक्सेसरीज के लिए यह एक जाना पहचाना ब्रांड है. Myntra पर pTron का नेकबैंड 849 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. इसे आप डिस्काउंट पर भी खरीद सकते हैं. इसमें वॉइस असिस्टेंट, पैसिव नॉइस कैंसलिंग समेत कई ऑप्शन मिलेंगे. 

इतना ही नहीं pTron के हेडफोन भी आप Myntra से खरीद सकते हैं. 1,999 रुपये की लिस्टिंग प्राइस वाला Over-Ear Wireless Headphone फिलहाल सिर्फ 899 रुपये में मिल रहा है. इस पर 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी है, जिसके बाद इसकी कीमत 699 रुपये हो जाती है. 

Portronics

Portronics का हेडफोन भी एक अच्छा विकल्प है. Myntra पर On Ear Wired Headphone सिर्फ 899 रुपये में मिल रहा है. इस पर 600 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 899 रुपये हो जाती है. इसे आप 42 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

BOULT AUDIO

Myntra पर वैसे तो कई ब्रांड्स के ईयरफोन मिल रहे हैं, लेकिन हमें सिर्फ चुनिंदा ब्रांड्स को ही अपनी लिस्ट में शामिल है. Boult का Oak In-Ear Wired Earphones सिर्फ 449 रुपये में मिल रहा है. इसका लिस्टिंग प्राइस 1299 रुपये है. इस पर कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 337 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे आप EMI पर भी घर ला सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने 21 रुपये खर्च करने होंगे. 

boAt 

भारतीय बाजार में boAt एक जाना पहचाना ब्रांड है. Hawk-Inspired डिजाइन वाले ईयरफोन को आप सिर्फ 399 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ईयरफोन कई कलर ऑप्शन में मिल रहा है. इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. Myntra पर यह प्रोडक्ट सिर्फ 19 रुपये प्रति माह की EMI पर मिल रहा है. 

JBL

ऑडियो प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी रखने वाले लोग JBL का नाम जानते हैं. आप JBL के In-Ear Wired Headphones को सिर्फ 518 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 480 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. Myntra पर इसका लिस्टिंग प्राइस 999 रुपये है. इसे आप 25 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. 

Realme और ZEBRONICS

स्मार्टफोन के साथ-साथ Realme वियरेबल प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करती है. Myntra पर 599 रुपये में Realme का ईयरफोन मिल रहा है. इस पर 200 रुपये का डिस्काउंट है. आप 28 रुपये की EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप ZEBRONICS के ईयरफोन भी खरीद सकते हैं. Myntra पर ZEBRONICS  का नेकबैंड 799 रुपये में मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement