Advertisement

OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती, अब केवल इतने रुपये में उपलब्ध

OnePlus 10 Pro Price Cut: OnePlus 10 Pro कंपनी का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसकी कीमत में अब भारी कटौती की गई है. प्राइस कट के बाद आप काफी कम कीमत इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. कंपनी प्राइस कट के अलावा इस पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

OnePlus 10 Pro OnePlus 10 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है. कंपनी के इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइस को कट किया है. कंपनी ने भारत में OnePlus 10 Pro की कीमत को कम कर दिया है. ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में लिस्ट किया गया है. 

दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है. इस फोन की कीमत को 5,000 रुपये कम किया गया है. इस फोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसके बेस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 66,999 रुपये रखी गई थी. 

Advertisement

दूसरे वैरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 71,999 रुपये रखी गई थी. अब प्राइस कट के बाद इस वैरिएंट को 66,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि बेस वैरिएंट को 61,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

इस स्मार्टफोन को Volcanic Black और Emerald Forest कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. OnePlus 10 Pro खरीदने वाले कस्टमर्स को कंपनी दूसरे ऑफर भी दे रही है. SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इस फोन को खरीदने पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

इसके अलावा कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI और 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी वनप्लस अपग्रेड प्रोग्राम के साथ दिया जा रहा है. 

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus 10 Pro में 6.7-इंच की Quad HD+ Fluid AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो Hasselblad-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement