Advertisement

OnePlus का खास ऑफर, फ्री में मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स, खर्च करने होंगे RedCoins

OnePlus Discount Offers: वनप्लस ने अपने कंज्यूमर्स के लिए आकर्षक ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत आप ईयरबड्स और दूसरी एक्सेसरीज को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसके लिए Red Cable Club में मिलने वाले RedCoins का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर के तहत कुछ प्रोडक्ट्स फ्री में मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

OnePlus ईयरबड्स और एक्सेसरीज पर मिल रहा डिस्काउंट OnePlus ईयरबड्स और एक्सेसरीज पर मिल रहा डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

OnePlus ने कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. कंपनी Red Cable Club मेंबर्स को 100 परसेंट तक का डिस्काउंट कूपन विभिन्न एक्सेसरीज पर दे रही है. इसके लिए यूजर्स को RedCoins का इस्तेमाल करना होगा, जो उन्हें OnePlus प्रोडक्ट्स खरीदने पर मिलते हैं. 

आपके पास कितने RedCoins है, इस पर निर्भर करता है कि आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा. इन कॉइंस का इस्तेमाल करके आप वायरलेस ईयरबड्स, केस और चार्जिंग केबल खरीद सकते हैं. इन सभी पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं और कुछ फ्री भी मिल रहे हैं. 

Advertisement

OnePlus RedCoins क्या है? 

वनप्लस अपने कुछ प्रोडक्ट्स को फ्री में दे रहा है. इसके लिए उन्हें RedCoins का इस्तेमाल करना होगा. अब सवाल आता है कि ये RedCoins क्या हैं. ये एक वर्चुअल टोकन है, जिन्हें OnePlus Red Cable Club, वनप्लस वेबसाइट और वनप्लस स्टोर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus के फोन्स बेचेगा JioMart, खरीदने से पहले कर पाएंगे एक्सपीरियंस, जानिए डिटेल्स

हर RedCoin की वैल्यू 1 रुपये होती है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास 3000 कॉइंस हैं, तो आप 3000 रुपये का कोई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. कंपनी की मानें, तो रेड केबल क्लब मेंबर्स OnePlus Buds 3, OnePlus Nord Buds 2r, OnePlus 12 Walnut केस, 80W कार चार्जर खरीद सकते हैं. 

इसके अलावा आप इन कॉइन्स का इस्तेमाल करके पॉयनर सोल्डर बैग, OnePlus Nord CE 4 सैंडस्टोर बंपर केस, USB-A टू टाइप-सी केबल और टाइप-सी टू टाइप-सी केबल खरीद सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus Pad पर कई हजार का डिस्काउंट, Amazon Sale में मिल रहा बंपर ऑफर

OnePlus 12r पर मिल रहा डिस्काउंट

इसके अलावा OnePlus 12 पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. हालांकि, इस पर आपको रेडकॉइन का डिस्काउंट नहीं मिलेगा. ये स्मार्टफोन फिलहाल 64,999 रुपये की कीमत पर Amazon पर उपलब्ध है.

इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. ये ऑफर EMI और Non-EMI दोनों ही ऑप्शन पर मिल रहा है. OnePlus 12r पर 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement