Advertisement

OnePlus TV Y1S Pro की पहली सेल आज, Amazon से खरीद सकेंगे आप, मिलेगा इतने हजार का डिस्काउंट

OnePlus TV Y1S Pro Sale on Amazon: वनप्लस ने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की आज पहली सेल है. इस टीवी को आप Amazon से खरीद सकते हैं. अफोर्डेबल प्राइस और प्रीमियम फीचर वाला यह टीवी डिस्काउंट पर मिलेगा. आइए जानते हैं इस पर मिलने वाली सभी ऑफर्स की डिटेल्स.

OnePlus TV Y1S Pro OnePlus TV Y1S Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • OnePlus TV Y1S Pro की पहली सेल आज
  • 43-inch स्क्रीन और 24W साउंड के साथ आता है TV
  • Amazon से खरीद सकते हैं, मिलेगा 2500 रु का डिस्काउंट

OnePlus ने हाल में भारत में नया टीवी OnePlus TV Y1S Pro लॉन्च किया है. ब्रांड ने अपनी अफोर्डेबल Y-सीरीज में पिछले हफ्ते नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के साथ आता है. OnePlus TV Y1S Pro की आज यानी 11 अप्रैल को पहली सेल है, जिसमें आप आकर्षक डिस्काउंट पर इसे खरीद सकते हैं.

वनप्लस का यह टीवी ब्रांड के इकोसिस्टम से आसानी से कनेक्ट हो जाता है. इसे आप वनप्लस बड्स TWS, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

OnePlus TV Y1S Pro की कीमत और ऑफर 

वनप्लस का नया टीवी सिर्फ एक स्क्रीन साइज में आता है. इसके 43-inch मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. यह टीवी Amazon और OnePlus.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा इसे वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, क्रोमा, रिलायंस डिजिट और दूसरे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा.

इस पर 2500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. SBI क्रेडिट कार्ड पर यह ऑफर है, जिसके बाद आप OnePlus TV Y1S Pro को 27,499 रुपेय में खरीदा सकते हैं. ननप्लस टीवी पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है. 

स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus TV Y1S Pro में आपको 43-inch की 4K UHD स्क्रीन मिलती है. इसमें गामा इंजन दिया गया है, जो बेहतर ईमेज क्वालिटी रियल टाइम में प्रोवाइड करता है. टीवी HDR10+, HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आता है. इसमें प्रीमियम और स्टाइलिश बेजलेस डिजाइन मिलता है.

Advertisement

टीवी दो स्पीकर के साथ आता है, जो 24W का आउटपुट देते हैं. इसमें बेहतर ऑडियो के लिए Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है. वनप्लस का स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इसमें स्मार्ट मैनेजर फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे ब्रांड के इकोसिस्टम से आसानी से जोड़ सकते हैं.

इसमें OnePlus Connect 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप वनप्लस स्मार्टफोन को सीधे टीवी से जोड़ सकते हैं. इसके अलावा आप वनप्लस वॉच की मदद से भी टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें गेम मोड मिलता है. HMDI की मदद से आप गेमिंग कंसोल कनेक्ट कर सकते हैं. टीवी में आपको Kids Mode भी मिलता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement