Advertisement

Paytm पर अभी भी चल रहा है Valentine's Day ऑफर, ऐसे मिलेगा कैशबैक, जानें पूरा तरीका

Paytm ने कुछ समय Valentine's Day कैशबैक ऑफर की घोषणा की थी. कंपनी पर अभी भी ये कैशबैक ऑफर चल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप पेमेंट करने पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इससे आप 140 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यहां पर इसका तरीका बता रहे हैं.

Paytm पर चल रहा है ऑफर Paytm पर चल रहा है ऑफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

Paytm पर अभी भी Valentine's Day Cashback Offer चल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप कैशबैक हासिल कर सकते हैं. कंपनी का ये वैलेंटाइन डे ऑफर 13 फरवरी से शुरू हुआ था. इसको लेकर बताया गया है कि ये 20 फरवरी तक जारी रहेगा. 

Paytm वैलेंटाइन डे ऑफर में आप 140 रुपये तक का कैशबैक अर्न कर सकते हैं. इसके लिए आपको Paytm UPI, Paytm Wallet, पोस्टपेड या दूसरे मैथड का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी Love & Affection कार्ड दे रही है. 

Advertisement

इसके अलावा Paytm यूजर्स को एंटरटेनमेंट और डिनर कार्ड भी दे रहा है. यानी टोटल तीन-तीन कार्ड कंपनी ऑफर कर रही है. सभी 9 कार्ड हासिल करने वाले यूजर्स को 14 हजार पेटीएम कैशबैक प्वॉइंट दिए जाएंगे. इसकी वैल्यू 140 रुपये है. 

जैसा की ऊपर बताया गया है आप इस ऑफर का फायदा 13 से 20 फरवरी के बीच उठा सकते हैं. इन कार्ड्स को हासिल करने के लिए यूजर्स को Paytm ऐप के जरिए पेमेंट करना होगा. पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स पर किए जा सकते हैं. 

कैशबैक प्वॉइंट्स पेटीएम यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड प्रोग्राम है. Paytm ऐप से पेमेंट करने पर यूजर्स प्वॉइंट्स अर्न कर सकते हैं. यूजर्स मनी ऐड करने पर, पैसे ट्रांसफर करने पर, मोबाइल रिचार्ज करने पर या यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर प्वॉइंट्स हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

कैसे हासिल करें Paytm Valentine’s Cards?

Paytm Valentine’s Cards हासिल करने के लिए आपको Paytm ऐप के जरिए पेमेंट करना होगा, इसके बाद आपको Paytm CashBack ऑफर सेक्शन में जाना होगा. फिर स्क्रॉल डाउन करके प्ले एंड विन अप टू 14000 कैशबैक प्वॉइंट्स वाले बैनर पर टैप करना होगा. 

यूजर्स 9 कार्ड्स कलेक्ट कर सकते हैं और उसे फिर स्क्रैच कर सकते हैं. यूजर्स अपने फ्रेंड से एक्स्ट्रा कार्ड के लिए रिक्वेस्ट या गिफ्ट कर सकते हैं. ये स्क्रैच मिलने के तीन दिन बाद भी आप इन्हें अनलॉक नहीं करते हैं तो ये एक्सपायर हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement