Advertisement

Rechargeable LED Bulb: बिजली जाने के बाद भी जलते रहेंगे ये बल्ब, नहीं होगी इन्वर्टर की जरूरत, कीमत 500 से कम

Rechargeable LED Bulb: घरों में आप LED बल्ब का इस्तेमाल तो करते ही होंगे. क्या हो अगर आपके ये LED बल्ब बिजली जाने के बाद भी जलते रहें? इसके लिए बहुत से लोग इन्वर्टर इस्तेमाल करते हैं. हम एक ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके लिए आपको किसी इन्वर्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसकी कीमत 500 रुपये से भी कम है.

Rechargeable LED Bulb की शुरुआती कीमत 500 रुपये से भी कम है Rechargeable LED Bulb की शुरुआती कीमत 500 रुपये से भी कम है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई शानदार प्रोडक्ट्स मिलते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Rechargeable LED Bulb है. ये बल्ब आपकी इनवर्टर और दूसरी जरूरतों को कम कर सकता है. क्योंकि इसके लिए आपको किसी एक्सटर्नल पावर सोर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बल्ब को आप किसी नॉर्मल बल्ब की तरह ही यूज कर सकते हैं. 

अच्छी बात ये है कि जब तक इलेक्ट्रिसिटी रहती है, तब तक तो ये फोन बिजली से चलेगा. बिजली जाने के बाद इसमें लगी बैटरी पावर सोर्स का काम करती है. यानी आपको इसे इनवर्टर या किसी अन्य सोर्स से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कैटेगरी में आपके पास कई सारे अच्छे ब्रांड्स के ऑप्शन हैं. 

Advertisement

सस्ते में मिलेंगे कई ऑप्शन

ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की हम एक लिस्ट लेकर आए हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आप Wipro के Rechargeable LED Bulb खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे Amazon पर इमरजेंसी बल्ब के नाम से भी लिस्ट किया है. 9 Watts की क्षमता वाले रिचार्जेबल एलईडी बल्ब को आप 348 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसमें 2200mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो इमरजेंसी मोड में यह 4 घंटे के बैटरी बैकअप प्रोवाइड करता है. ओवर चार्जिंग का खतरा भी नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इसमें ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन दे रखी है. बल्ब 6 महीने की वारंटी के साथ आता है. 

कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स हैं शामिल

दूसरे ऑप्शन की बात करें तो आप Halonix का भी रिचार्जेबल एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं, जो 349 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. दो बल्ब का पैक आपको 689 रुपये का पड़ेगा. ये कीमत 9W वाले एलईडी बल्ब की है.

Advertisement

आप Philips का भी बल्ब खरीद सकते हैं. इसके 12W क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 629 रुपये है. 10W वाला रिचार्जेबल एलईडी बल्ब 549 रुपये में आता है. Amazon-Flipkart पर आपको कई दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे.

क्या हैं फायदे?

इस तरह से अगर आपके यहां बिलजी कटौती की समस्या है और आप एक इन्वर्टर पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो ये बेस्ट ऑप्शन है. आपको घरों में इस्तेमाल होने वाले नॉर्मल LED बल्ब की जगह इनका इस्तेमाल करना होगा. जब तक बिजली रहेगी बल्ब उससे जलते रहेंगे और बिजली जाते ही इसमें लगी बैटरी आगे का काम करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement