Advertisement

Redmi 12C पर बंपर डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप

Redmi 12C Discount Price: एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Redmi 12C को खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन Amazon पर आकर्षक प्राइस पर मिल रहा है. रेडमी का ये फोन 50MP के मेन लेंस वाले रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Redmi 12C पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट Redmi 12C पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

ऐमेजॉन पर बंपर सेल चल रही है, इस सेल में कई प्रोडक्टस पर डिस्काउंट मिल रहा है. बहुत से स्मार्टफोन भी इस सेल में अफोर्डेबल प्राइस पर मिल रहे हैं. इन्हीं फोन्स की लिस्ट में से एक Redmi 12C है, जिसे आफ सस्ते में Amazon से खरीद सकते हैं. Redmi 12C के दोनों वेरिएंट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है.

वैसे तो Redmi का ये फोन एंट्री लेवल सेगमेंट में आता है, लेकिन सेल का फायदा उठाकर आप इस और ज्यादा बचत कर सकते हैं. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement

Redmi 12C की कीमत और ऑफर्स

Redmi 12C भारत में इस साल अप्रैल में 8,999 रुपये के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च हुआ था. हालांकि, अब इस स्मार्टफोन को अब तक की सबसे कम कीमत पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.

Redmi 12C दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ था. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 8,999 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 10,999 है. Amazon Sale पर Redmi 12C के बेस स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 8,799 और टॉप-एंड स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 10,799 है.

दोनों वेरिएंट पर  200 रुपये का डिस्काउंट है. इसके अलावा  HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर 800 रुपये का  बैंक डिस्काउंट भी है. कुल 1000 रुपये का टोटल डिस्काउंट इसे आकर्षक डील बना देता है. 

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 12C में 6.71-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन वाटरड्रॉप नॉच, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1600×720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आती है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP और सेकेंड्री सेंसर 2MP का है.
 
फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन दो कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है. इसमें RAM एक्सटेंशन का भी फीचर दिया गया है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement