Advertisement

Samsung का जबरदस्त ऑफर, फ्रिज खरीदने पर फ्री मिलेगा स्मार्टफोन, टीवी पर भी है डिस्काउंट

Samsung Discount Offer: सैमसंग ने Blue Fest 2.0 का ऐलान कर दिया है. इस फेस्ट में आपको विभिन्न आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी रेफ्रिजरेटर खरीदने पर Galaxy S22 फ्री दे रही है. जानिए क्या है ऑफर.

Samsung दे रहा टीवी और फ्रिज पर बंपर डिस्काउंट Samsung दे रहा टीवी और फ्रिज पर बंपर डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • Samsung ने किया Blue Fest का ऐलान
  • फ्रिज खरीदने पर फ्री मिलेगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  • डिस्काउंट के साथ कैशबैक और दूसरे ऑफर भी

नया टीवी या रेफ्रिजरेटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सैमसंग खास ऑफर लेकर आया है. ब्रांड ने Samsung Blue Fest का ऐलान किया है. इस फेस्ट में प्रीमियम टीवी, रेफ्रिजरेटर्स, डिशवॉशर, माइक्रोवेव ओवन और साउंडबार पर डिस्काउंट मिल रहा है. सैमसंग फेस्ट का फायदा उठाकर आप कई आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

15 जुलाई से शुरू हुआ Blue Fest 21 अगस्त तक चलेगा. यानी आपके पास एक महीने से ज्यादा का वक्त है. आप सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और दूसरे प्रमुख कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर से डिवाइसेस को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

टीवी पर क्या है ऑफर? 

Samsung Blue Fest 2.0 में आप 25 परसेंट तक इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. वहीं चुनिंदा मॉडल्स पर 20 परसेंट तक कैशबैक भी मिल रहा है. सैमसंग ऑफर के तहत यूजर्स को तीन साल की वारंटी और 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी Neo QLED और QLED TV पर मिलेंगी. 

फ्रिज पर भी है ऑफर 

नया फ्रिज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सैमसंग फेस्ट का फायदा उठा सकते हैं. यहां आपको 20 परसेंट तक कैशबैक और आसान EMI का ऑप्शन मिल रहा है. यूजर्स जीरो डाउन पेमेंट पर भी फ्रिज खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे.

BESPOKE Family Hub रेफ्रिजरेटर के साथ कंज्यूमर्स को Galaxy S22 (8GB/128GB) स्मार्टफोन फ्री मिलेगा. 934L क्षमता वाला ये रेफ्रिजरेटर 21.5-inch की Family Hub स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 25W का स्पीकर भी मिलता है, जिससे आपका पूरा एंटरटेनमेंट हो सके. 

Advertisement

इसके अलावा आपको 20,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर Curd Maestro फ्रिज खरीद सकते हैं. यह फ्रिज 190 लीटर से 692 लीटर तक की क्षमता के साथ आता है.

इसके अलावा आप Digi-Touch Cool 5-in-1 सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर को आकर्षक प्राइस पर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसकी रेंज 198 लीटर से 225 लीटर तक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement