Advertisement

Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स

Samsung Fab Grab Fest: सैमसंग ने अपनी नई सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप तमाम प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन्स के साथ स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, टैबलेट और लैपटॉप तक पर ऑफर मिल रहा है. इसमें आप 25 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

Samsung ने किया बंपर सेल का ऐलान Samsung ने किया बंपर सेल का ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

Samsung ने Fab Grab Fest का ऐलान कर दिया है. इस फेस्ट के तहत ब्रांड तमाम प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. यहां से आप सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस पर बंपर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. 

कंपनी विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 22.5 परसेंट का कैशबैक ऑफर कर रही है. इसका फायदा HDFC Bank, ICICI Bank और दूसरे डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहा है. ध्यान रहे कि आप मैक्सिमम 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स. 

Advertisement

कौन-से फोन्स पर मिल रहा ऑफर? 

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Samsung की प्रीमियम रेंज पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सेल में Samsung Galaxy S24, S24+, S24 Ultra, Galaxy Z Fold5, Flip5, Galaxy S23 FE, Galaxy S21 FE, Galaxy A55, Galaxy A35 और Galaxy A15 पर 64 परसेंट तक डिस्काउंट मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F55 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा वीगन लेदर और कई दमदार फीचर्स

फोन की तरह ही कंज्यूमर्स Galaxy Book 4 सीरीज पर 24 परसेंट का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ये डिस्काउंट चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है. सैमसंग की इस सेल का फायदा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com, सैमसंग शॉप ऐप्स और एक्सक्लूसिव स्टोर पर हासिल कर सकते हैं. 

टीवी पर भी है डिस्काउंट 

इस सेल में सैमसंग के चुनिंदा टीवी मॉडल्स पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा Neo QLED 8K, Neo QLED और QLED TV पर मिल रहे हैं. इसके अलावा कंपनी इन सभी मॉडल्स पर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. सैमसंग टीवी पर 1 साल की वारंटी मिल रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कब लॉन्च होंगे Samsung ने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन्स? लीक हुईं Galaxy Z सीरीज की डिटेल्स

टैबलेट, वियरेबल और एक्सेसरीज कैटेगरी में 77 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. रेफ्रिजरेटर्स पर 48 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी Bespoke AI पैकेज के साथ तीन या अधिक प्रोडक्ट्स को लेने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट एक्स्ट्रा दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement