
Samsung ने भारत में फेस्टिव सीजन सेल का ऐलान कर दिया है. Samsung India की इस सेल के दौरान TV को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा. इस सेल के दौरान एक बड़े लाइनअप को शामिल किया है, जिसमें AI Smart TVs का नाम शामिल है.
Samsung India की ये सेल 31 मार्च तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान कई एक्सक्लूसिव डील्स मिलेगी. यह डील्स Samsung पोर्टल और भारत के अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी. इस दौरान आप 30 महीने तक की EMI का भी फायदा उठा सकेंगे.
मिलेगा 45 परसेंट तक का डिस्काउंट
Samsung ने बताया कि इस सेल के दौरान प्रीमियम रेंज की टीवी शामिल हैं, जिसमें Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD TVs नाम शामिल हैं. यहां आपको 20 परसेंट तक का कैशबैक मिलेगा. इतना नहीं साउंडबार पर 45 परसेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Amazon Holi Sale हुई शुरू, मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सस्ते में खरीद सकते हैं TV-AC
फ्री टीवी और साउंडबार जीतने का मौका
Samsung की इस सेल के दौरान किसी भी Samsung TV को खरीदने पर फ्री गिफ्ट पाने का भी मौका मिलेगा. इसमें 2 लाख की कीमत वाला प्रीमियम टीवी या 90 हजार रुपये की कीमत वाला साउंडबार फ्री में घर ला सकते हैं.
55 इंच या उससे बड़ा टीवी खरीदना होगा
Samsung की इस सेल्स का फायदा उठाने के लिए कस्टमर को कम से कम 55 Inch के साइज वाला टीवी खरीदना होगा. इसमें Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED TV और Crystal 4K UHD TV के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन
गेमिंग के लिए भी खास टीवी मौजूद
Samsung के पास गेमिंग से लेकर सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए अलग-अलग टीवी मौजूद हैं. इनकी कीमत भी अलग-अलग है. अगर स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस के नया टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Neo QLED 8K टीवी को खरीदना होगा. इसमें NQ8 AI Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.