Advertisement

Samsung ने कम कर दी इस 5G फोन की कीमत, Amazon पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

Samsung Galaxy A14 5G Price Drop: नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग के सस्ते 5G फोन को ट्राई कर सकते हैं. इस फोन की कीमत कुछ हजार रुपये कम कर दी गई है. साथ ही इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. इन सभी के बाद सैमसंग का ये बजट 5G फोन और भी सस्ता हो जाता है. इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Samsung ने घटा दी इस 5G फोन की कीमत Samsung ने घटा दी इस 5G फोन की कीमत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

Samsung Galaxy A14 5G की कीमत घट गई है. कंपनी इसे अब बेहद कम कीमत पर बेच रही है. ब्रांड ने इस बजट 5G स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 2 हजार रुपये घटा दी गई है, जिसके बाद ये हैंडसेट एक दमदार ऑप्शन बन जाता है. 

ये हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy A14 5G की कीमत कंपनी ने 2000 रुपये कम कर दी है. ब्रांड ने इस फोन को इस साल जनवरी में 16,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत घटकर 14,499 रुपये हो गई है. इसके अलावा फोन पर 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर मिल रहा Samsung Galaxy S22 5G, Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट

सभी डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 13,499 रुपये पहुंच जाती है. इस ऑफर का फायदा आपको सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in दोनों पर मिलेगी. बता दें कि ये कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy A14 5G में 6.6-inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन को आप 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में खरीद सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड के जाल से मिलेगा छुटकारा, Samsung लाया नया टूल, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा दो अन्य लेंस 2MP के मिलते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन Android 13 पर बेस्ड One UI पर काम करता है. ये हैंडसेट 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement